उत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरें

डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे के बाद 17 ट्रेनें प्रभावित, जानें कौन गाड़ी हुईं रद्द, किसका बदला गया रूट?

उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां दोपहर तीन बजे डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के करीब 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. ये ट्रेन चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही थी, तभी झिलाही और मोतीगंज रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में अबतक चार यात्रियों की मौत की पुष्टी हो चुकी है, वहीं 27 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. फिलहाल मौके पर राहत-बचाव कार्य जारी है.

जानकारी के मुताबिक, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 15904 के करीब 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. हादसे के बाद की तस्वीरें काफी भयावह है. जानकारों का मानना है कि अभी घायलों की संख्या बढ़ सकती है. फिलहाल पूरे ट्रैक पर बिखरे मलबे को हटाने का काम चल रहा है, इसके अलावा राहत और बचाव का काम भी किया जा रहा है. हादसा जिले के झिलाही और मोतीगंज रेलवे स्टेशन के तीन किलोमीटर के बीच में हुआ. रेल यात्रियों की मदद और अन्य जानकारी के लिए रेलवे ने हेल्प लाइन नम्बर जारी कर दिए हैं. इसी बीच जानकारी ये भी सामने आ रही है कि कई ट्रेनों का रूट भी बदला गया है.

हादसे से 17 ट्रेनें प्रभावित

इस घटना के बाद 17 ट्रेन प्रभावित हुई है जिसमें कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया गया है और कुछ के ट्रैक में परिवर्तन किया गया है. रेलवे से मिली जानकारी की मानें तो 15707 कटिहार अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस, 14673 जयनगर अमृतसर शहीद एक्सप्रेस, 14673 जयनगर अमृतसर शहीद एक्सप्रेस, 15273 रक्सौल आनंद विहार टर्मिनल सत्याग्रह एक्सप्रेस, 15653 गुवाहाटी जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस,12598 मुंबई गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस, 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस, 12532 लखनऊ-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15652 जम्मू तवी गुवाहाटी लोहित एक्सप्रेस का रास्ता बदल दिया गया है. वहीं दूसरी ओर, गोंडा गोरखपुर पैसेंजर गाड़ी 5094 और 5031 को रद्द किया गया है.

जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

इसके अलावा रेलवे ने यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं. इसमें वाणिज्यिक नियंत्रण: 9957555984, फुर्केटिंग (एफकेजी): 9957555966, मारियानी (एमएक्सएन): 6001882410, सिमलगुड़ी (एसएलजीआर): 8789543798, तिनसुकिया (एनटीएसके): 9957555959, डिब्रूगढ़ (डीबीआरजी) 9957555960 नंबर जारी किए गए हैं जिनपर कॉल करके लोग अपने परिजनों के बारे में जानकारी ले सकते हैं.

SDRF की चार टीमें मौके पर

वहीं सीएम ऑफिस की तरफ से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को उत्तर प्रदेश में डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है. वे स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और असम सरकार संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है. वहीं राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए लखनऊ, बलरामपुर, श्रावस्ती और सिद्धार्थनगर से SDRF की चार टीमों को गोंडा के लिए रवाना कर दिया गया है

Related Articles

Back to top button