हरियाणा

खिलाड़ियों की मौत के बाद सरकार सख्त, कंडम स्टेडियम में खेलने की अनुमति रोकी, करोड़ों रुपए में होगा कायाकल्प

पंचकूला : हरियाणा में खिलाड़ियों की मौत के बाद सरकार सख्त हो गई है। प्रदेश में किसी भी स्टेडियम या खेल मैदान की दशा ‘कंडम’ पाई गई तो वहां खेलने व अभ्यास की अनुमति नहीं दी जाएगी। हाल ही में दो खिलाड़ियों की दर्दनाक मौतों ने कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

वहीं पंचकूला स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने बताया कि प्रदेशभर में स्टेडियमों और खेल परिसरों के उन्नयन, मरम्मत और पुनर्विकास के लिए 114 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि तीन महीनों में मैदानों की तस्वीर बदल दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button