केस दर्ज होने के बाद मौत से भड़का आक्रोश, शव रखकर रोड जाम

होडल : पलवल जिले के होडल क्षेत्र के गांव बनचारी में कुछ दिन पहले हुए चोरी के एक मामले से जुड़ा विवाद अब गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है। बाल्मीकी समाज से जुड़े एक नाबालिग बच्चे पर चोरी का आरोप लगने के बाद ब्राह्मण परिवार के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया था।
इसी मामले से कथित रूप से उत्पन्न तनाव के बीच ब्राह्मण समाज से जुड़े 59 वर्षीय राजेंद्र की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में आक्रोश फैल गया और ग्रामीणों ने शव को गांव में रोड पर रखकर जोरदार प्रदर्शन किया।
परिजनों का आरोप है कि SC/ST एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे और लगातार पुलिस दबाव के कारण परिवार मानसिक तनाव में था, जिसके चलते राजेंद्र की तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि शिकायतकर्ता जितेंद्र चंदेलिया के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए तथा कथित झूठे मुकदमे को रद्द किया जाए।
युवक पर घर में घुसने का आरोप
गांव के पूर्व सरपंच पूर्व सरपंच ने बताया कि कुछ दिन पहले बाल्मीकी समाज के 3 युवक गांव में घूम रहे थे, जिनमें से एक रात के समय एक ब्राह्मण परिवार के घर में घुस गया था। शोर सुनकर घरवालों ने बच्चे को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था।
समझौते के नाम पैसे मांगने का आरोप
पूर्व सरपंच ने बताया कि इसके बाद परिवार पर एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया, जिससे विवाद लगातार बढ़ता चला गया। आरोप यह भी लगाया गया कि समझौते के नाम पर मृतक के परिवार से 40 लाख रुपये की मांग की गई थी, जिससे परिवार दहशत में था। सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और डीएसपी साहिल ने परिजनों से बातचीत की।
पुलिस के आश्वासन पर परिजनों का धरना खत्म
डीएसपी साहिल ने बताया कि पुलिस ने परिजनों से प्रर्दशन खत्म करने का अनुरोध किया। परिजनों के साथ सहमति बनी कि शिकायत के आधार पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा और निष्पक्ष जांच की जाएगी। इसके बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए सहमत हुए और शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।




