मनोरंजन

सैफ पर हमले के बाद उठे जो सवाल, चार्जशीट में मिले सबके जवाब…एक टुकड़े से फंस गया शरीफुल

16 जनवरी को सैफ अली खान की बिल्डिंग में एक अनजान शख्स घुस आया था और उसने एक्टर पर चाकू से हमला कर दिया था. उस घटना को 3 महीने का समय हो गया है. लेकिन अब मुंबई पुलिस ने सैफ पर हुए हमले में 1000 पन्नों से ज्यादा की चार्जशीट फाइल कर दी है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने इस मामले पर बात करते हुए बताया कि बांद्रा पुलिस ने जो चार्जशीट दायर की है, उसमें आरोपी बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम के खिलाफ सबूत शामिल हैं.

19 जनवरी को पुलिस ने पड़ोसी ठाणे से शरीफुल इस्लाम को गिरफ्तार किया. पुलिस ने पिछले हफ्ते एक अदालत को बताया कि हमले के दौरान सैफ की रीढ़ के पास लगा चाकू का टुकड़ा और अपराध स्थल पर मिला चाकू का एक हिस्सा आरोपी से बरामद हथियार से मेल खाता है. पुलिस ने आरोपी की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि तीनों टुकड़े उसी हथियार का हिस्सा थे जिसका इस्तेमाल सैफ अली खान पर हमला करने के लिए किया गया था. पुलिस ने ये भी कहा कि अपराध बहुत गंभीर है और आरोपी के खिलाफ मजबूत सबूत मौजूद हैं.

आरोपी के पास क्या-क्या मिला?

चार्जशीट में महत्वपूर्ण फोरेंसिक और फिंगरप्रिंट एविडेंस शामिल हैं, जिनका सीधा कनेक्शन क्राइम सीन, हथियार और आरोपी से है. चार्जशीट को लेकर अधिकारी द्वारा दी दई जानकारी में बताया गया है कि आरोपी के पास उसके बैग में एक चाकू, एक हैकसॉ ब्लेड और एक हथौड़ा रखा था. इसके अलावा चार्जशीट में ये भी लिखा गया है कि हमले के बाद आरोपी ने क्या-क्या किया, जिससे कई सवालों के जवाब भी मिल जाते हैं.

सैफ के घर में कैसा घुसा आरोपी?

सैफ के घर में आरोपी चोरी के इरादे से कैसे घुसा फिर हमले के बाद वो वहां से कैसे निकला और वर्ली में जाकर छिप गया. इन सभी सवालों के जवाब चार्जशीट में मौजूद हैं. ANI के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने आरोपी के बाएं हाथ की फिंगरप्रिंट रिपोर्ट को लेकर भी खुलासा किया है. आरोपी ने मेन गेट से बिल्डिंग में घुसने की कोशिश की, लेकिन गेट पर फिंगरप्रिंट रिकग्निशन लॉक होने की वजह से वो अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाया. इसके बाद आरोपी ने बिल्डिंग में चढ़ने के लिए डक्ट एरिया का इस्तेमाल किया. सीढ़ियों के इस्तेमाल से वो सैफ के घर तक पहुंचा.

Related Articles

Back to top button