एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

सर्वमित्र के बाद कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान भी पहुंचे अदालत, 5 बूथों पर की रीकाउंटिंग की मांग

चंडीगढ़ : सिरसा जिले के रानियां में 9 बूथों पर रीकाउंटिंग मांग के बाद कांग्रेस ने बाकी अपील की गई विधानसभा में रिकाउंटिंग की मांग फिर उठाई है। प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने 5 बूथों पर EVM व VVPAT की पर्ची का मिलान कराने के लिए 2.36 लाख रुपए जमा कराए हैं। फिलहाल आयोग की ओर से अभी तक कोई संपर्क नहीं किया गया है।

उदयभान का कहना है कि करीब 20 से ज्यादा प्रत्याशियों ने EVM और VVPAT पर्ची के मिलान की मांग की हुई है। इस मांग के 90 दिन गुजर चुके हैं, जबकि 45 दिनों में प्रत्याशियों की मौजूदगी में EVM सील करनी होती है।

Related Articles

Back to top button