एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

अंबाला पहुंचकर दीपेंद्र ने रूठों को मनाया, जसबीर मलिक व हिम्मत सिंह ने नामांकन वापसी का किया ऐलान

अंबाला: हरियाणा विधानसभा चुनाव में नामांकन वापसी का आज अंतिम दिन है। भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां इस समय रुठों को मनाने में लगी हुई हैं। कई सीटों पर भाजपा और कांग्रेस से बागी होकर नेताओं ने निर्दलीय नामांकन कर दिया है। जिसके बाद पार्टी के बड़े नेता अपने नेताओं को समझा बुझाकर नामांकन वापिस करवा रहे है। इसी कड़ी में आज दीपेंद्र हुड्डा अंबाला पहुंचे। इस दौरान उनके साथ प्रताप बाजवा, हरीश चौधरी व सांसद वरुण मौजूद थे। सभी अंबाला शहर से कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर हिम्मत सिंह के घर पहुंचे। उसके सभी नेताओं ने हिम्मत सिंह से नामांकन वापिस लेने को कहा।

इस दौरान हिम्मत सिंह ने कहा वे निर्मल सिंह की पूरी मदद करेंगे और उन्हें जितवाकर चंडीगढ़ भेजने का काम करेंगे। वहीं निर्मल सिंह ने कहा हिम्मत सिंह पार्टी का बड़ा नाम हैं। वे साथ आ गए हैं मिलकर अंबाला के लिए काम करेंगे। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने नाराज ने नेताओ को मना लिया और कहा हिम्मत सिंह सिख नेता हैं। कांग्रेस के उनके वापिस लौटने से बहुत फायदा पार्टी को मिलने वाला है।

वहीं हिम्मत सिंह के अलावा पूर्व विधायक जसबीर मलोर भी टिकट न मिलने से नाराज होकर निर्दलीय नामांकन कर दिया था। हिम्मत सिंह के बाद सभी नेता जसबीर मलोर के घर पहुंचे। कुछ देर मान- मनौव्वल के बाद जसबीर मलोर ने भी नामांकन वापिस लेने का ऐलान कर दिया। वहीं जसबीर मलोर के नामांकन वापिस लेने पर प्रत्याशी निर्मल सिंह ने भी खुशी जताई।

Related Articles

Back to top button