वक्फ बिल पास होने के बाद पहला जुमा, UP में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा, ड्रोन और CCTV से रखी जा रही नजर

लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पास होने के बाद शुक्रवार की जुमा की नमाज को लेकर उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के संवेदनशील जिलों में पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है और ड्रोन से निगरानी की जा रही है. राजधानी लखनऊ समेत संभल, मुरादाबाद, रामपुर, फिरोजाबाद, अलीगढ़, आगरा, बरेली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली जैसे मुस्लिम बाहुल्य जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है, यहां अर्धसैनिक बल और पुलिस की तैनाती की गई है.
प्रदेश में खुफिया विभाग पल-पल की नजर रखे हुए है. गुरुवार की शाम से मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च किया. आज यानी शुक्रवार को जुमा की नमाज को लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही है. मस्जिदों के पास भी पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. राजधानी लखनऊ में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. पूरे शहर को छावनी में बदल दिया गया है. पुलिस के सभी अफसर अलर्ट हैं.
लखनऊ पुलिस छावनी में तब्दील
वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर कहीं कोई विरोध प्रदर्शन न हो इसके लिए खुफिया विभाग चौकन्ना बना हुआ है. पुलिस भी हर आने-जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखे हुए है. खास तौर पर लखनऊ में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए शहर की टीले वाली मस्जिद, बड़ा और छोटा इमामबाड़ा समेत 61 हाट स्पाट बनाए गए हैं, जिनपर सीसीटीवी और ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी.
संभल से लेकर वाराणसी तक पुलिस की निगरानी
प्रदेश के अलीगढ़, मेरठ, बरेली, मुजफ्फरनगर, शामली, आगरा, संभल, मथुरा, फिरोजबाद, वाराणसी, प्रयागराज जिलों पर भी पुलिस की विशेष निगरानी है. वक्फ बिल के पास होने के बाद जुमा की पहली नमाज को लेकर इन जिलों में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. अलग-अलग शहरों को कई-कई सेक्टरों में बांटा गया है. मेरठ जिले को 4 जोन और 32 सेक्टरों में बांटा गया है. अतिसंवेदनशील संभल जिले में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.
सोशल मीडिया पर रखी जा रही नजर
पुलिस प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि किसी भी तरह की भडकाऊ पोस्ट करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के अफसर लगातार इमाम, मौलवी और धर्मगुरुओं से संपर्क में बने हुए हैं. लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है.