दिल्ली में सांसों पर संकट गहरा, AQI 400 पार; 34 इलाके रेड ज़ोन में पहुंच गए

दिल्ली में ठंड के साथ-साथ प्रदूषण भी बढ़ रहा है, जो लोगों के लिए हानिकारक साबित हो रहा है. हवा दिन ब दिन और खराब होती जा रही है. AQI में लगातार इजाफा हो रहा है. बढ़ते प्रदूषण से लोगों को स्वास्थ्य समस्याएं भी हो रही हैं. लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ हो रही है. आज भी दिल्ली के कई इलाकों का AQI 400 के पार है. वहीं दिल्ली का ओवरऑल AQI 386 है और 34 इलाके रेड जोन में हैं.
ITO और जहांगीरपुरी का AQI 416, आनंद विहार का 419, चांदनी चौक का 416, अशोक विहार का 409, मुंडका का 422, नरेला का 412, नेहरू नगर का 408, पंजाबी बाग का 401, RK पुरम का 402, रोहिणी का 417, सोनिया विहार का 407, विवेक विहार का 416, वजीरपुर का 443 AQI है. इन इलाकों में हवा बेहद गंभीर श्रेणी में है. इसके अलावा कई इलाकों का AQI 300 से 400 के बीच भी है.
इन इलाकों में 300 के पार AQI
अलीपुर का 391, आया नगर का 378, बुराड़ी क्रॉसिंग की 378, मथुरा रोड का 366, कर्णी सिंह का 386, DTU का 355, द्वारका का 392, IGI एयरपोर्ट 349, जवाहरलाल नेहरू का 386, लोधी रोड का AQI, सीरीफोर्ट का 392, शादीपुर का 354, पूसा का 372, पटपड़गंज का 396, नॉर्थ कैंपस का 391, बवाना का 437, नजफगढ़ का 387, मंदिर मार्ग का 379 AQI है. ये इलाके रोड जोन में हैं.
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
हालांकि, aqi.in के मुताबिक दिल्ली की हवा और ज्यादा खराब है. दिल्ली का AQI 533 दर्ज किया गया. वहीं गाजियाबाद का AQI 362, नोएडा का AQI 382 और गुरुग्राम का AQI 306 है. इसके अलावा अगर दिल्ली के मौसम की बात करें तो दिल्ली में अगले 5 दिन धुंध छाए रहने की संभावना है. दिल्ली में ठंड बढ़ रही है. आज भी दिल्ली का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
दिल्ली के तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. अगले 5 दिन दिल्ली के तापमान में और गिरावट आने की आशंका है, जहां न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. ऐसे में ठंड में बढ़ोतरी होगी.




