उत्तर प्रदेश

निकाह के बाद तलाक, हलाला… नहीं रुका जुल्म ओ सितम, दो भाइयों ने गला दबाकर महिला को मार डाला

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां तलाक, हलाला और कत्ल की वारदात का खुलासा करते हुऐ पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. बिजनौर के थाना हीमपुर दीपा इलाके के सब्दलपुर रेहरा गांव की आसमां ने 26 मार्च को चांदपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने पांच साल पहले अपनी बेटी आशिका की शादी बास्टा के रहने वाले कामिल से की थी, लेकिन पिछले सवा साल से वह अपनी लड़की आशिका से नहीं मिली है और न ही उसकी फोन पर ही बात हुई है. उसे शक है कि कामिल और उसके घरवालों ने मिलकर उसकी लड़की आशिका को कहीं गुम कर दिया है या कहीं बेच दिया है.

चांदपुर पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जब छानबीन शुरू की तो कामिल के परिजनों ने पूछताछ में बताया कि कामिल से आशिका का निकाह तो हुआ था, लेकिन दो साल पहले कामिल ने आशिका को तीन तलाक दे दिया था. उसके बाद कामिल के बड़े भाई आदिल से आशिका का हलाला कराया. तब से आशिका आदिल की बीबी बन कर ही आदिल के साथ रह रही थी.

सख्ती से पूछने पर उगला सच

पुलिस ने तलाक और हलाला की बात सुन कर आदिल से आशिका के बारे में पूछताछ की तो आदिल ने बताया कि आशिका का परिवार के ही किसी युवक के साथ चक्कर चल रहा था, जिसके साथ वह कहीं भाग गई. अब उसे नहीं मालूम कि वह कहां है, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती कर आदिल से आशिका के बारे में पूछा तो आदिल ने जो पुलिस को जो बताया उसे सुनकर पुलिस भी चौंक गई.

2023 में कर दी थी हत्या

आदिल ने कहा, “मुझे और मेरे भाई आशिका के पहले शौहर कामिल को पूरा शक था और हमारी चांदनी चाची को भी पता था, हमने आशिका को पहले भी तीन बार समझाया था कि इन हरकतों से बाज आ जाए, लेकिन आशिका नहीं सुधरी तो मैंने (आदिल) कामिल और चांदनी चाची के साथ मिलकर 21 नबंवर 2023 को आशिका की गला घोंटकर हत्या कर दी थी और शव नाईवाला से हल्लूपुरा के बीच एक कूड़े के गहरे गड्ढे में दबा दिया था.”

दोनों भाइयों को किया गिरफ्तार

इसके बाद आदिल पुलिस और आशिका के परिजनों के साथ बताए गए स्थान पर गया, जहां चार-पांच फीट गहरे गड्ढे से आशिका की लाश के अवशेष कंकाल हड्डियां बरामद की गईं. इस हैरतअंगेज मामले का खुलासा करते हुए बिजनौर के एसपी देहात विनय कुमार सिंह ने बताया कि पु्लिस ने कार्रवाई करते हुए आदिल और उसके भाई कामिल को गिरफ्तार कर लिया है और फरार चाची चांदनी की गिरफ्तारी की भी कोशिश की जा रही है. उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button