हरियाणा

दीदी को गंगा मैय्या सद्बुद्धि दे… ममता बनर्जी के महाकुंभ पर दिए बयान पर बबीता फोगाट का तंज

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के महाकुंभ को मृत्युकुंभ कहने के बयान पर भाजपा नेता एवं दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने तंज कसा है। बबीता ने फेसबुक पर इसे लेकर पोस्ट डाली। इसमें लिखा कि महाकुंभ को मृत्युकुंभ बताने वाले को गंगा मैय्या सद्बुद्धि दे।

बबीता फोगाट ने एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि करोड़ों हिंदू श्रद्धालुओं की आस्था का मजाक उड़ाते हुए किसी एक वर्ग को खुश करने के उद्देश्य से आज जो ममता दीदी ने अपनी क्रूरता दिखाई है इसके लिए देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा! महाकुंभ सिर्फ स्नान नहीं बल्कि मुक्ति का मार्ग है। महाकुंभ का विहंगम दृश्य जहाँ सामाजिक समरसता और एकता की झलक दिख रही है उसे मृत्युकुंभ कहना ख़ुद पाप की धारा में प्रवाहित होने जैसा है।गंगा मैया इन्हें सदबुद्धि प्रदान करे! जय महाकुंभ

ममता बनर्जी ने दिया था ये बयान 

बता दें कि महाकुंभ में हुईं मौतों पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बयान दिया था। इसमें उन्होंने महाकुंभ को मृत्युकुंभ कहा था। मैं महाकुंभ का और पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हूं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के लिए कोई प्लानिंग नहीं की गई है। भगदड़ में कई लोग मारे गए, लेकिन उनके बारे में कुछ पता नहीं चल रहा है। कई लोग मिले ही नहीं। ममता ने कहा कि महाकुंभ में अमीरों और वीआईपी लोगों के लिए 1 लाख रुपए तक के टेंट मौजूद हैं। गरीबों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। मेले में भगदड़ की स्थिति आम है, लेकिन व्यवस्था करना जरूरी है। आपने (यूपी सरकार) क्या योजना बनाई है?

Related Articles

Back to top button