एक्सक्लूसिव खबरेंव्यापार

भारी गिरावट के बाद झूमा बाजार, सेंसेक्स में आई 700 अंकों से ज्यादा की तेजी

शेयर बाजार में एक फीसदी की भारी गिरावट के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बंपर रैली देखने को मिल रही है. कल आईटी इंडेक्स में आई बिकवाली ने बाजार को नीचे धकेल दिया था. अब आज शुरुआती कारोबार में बाजार में शानदार तेजी आई है. सेंसेक्स732 अंक मजबूत होकर 79,776 पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 205 अंक चढ़कर 24,119 पर चला गया है. यह रिपोर्ट सुबह 11 बजे तक की है.

इन कंपनियों में आई तेजी

शेयर बाजार में आज लौटी रैली के पीछे एक बड़ा कारण इंटरनेशनल बाजार से मिल रहे पॉजिटिव संकेत हैं. सेंसेक्स के शेयरों में सन फार्मा और भारती एयरटेल में 3% की तेजी आई, जबकि एमएंडएम, रिलायंस, एलएंडटी, अडानी पोर्ट्स और जेएसडब्ल्यू स्टील में करीब 2% की तेजी आई. दूसरी तरफ, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक और एसबीआई में गिरावट के साथ कारोबार हुआ. बीएसई में सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2.27 लाख करोड़ रुपए बढ़कर 445.54 लाख करोड़ रुपए हो गया.

क्यों कल आई थी गिरावट?

भारतीय शेयर बाजार में 28 नवंबर के दिन आई गिरावट के पीछे एक बड़ा कारण आईटी स्टॉक्स में आई कमजोरी है. क्योंकि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों को लेकर चिंताएं अभी भी हैं और अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती के बारे में अनिश्चितता फिर से बढ़ गई है. अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों से पता चला है कि अक्टूबर में उपभोक्ता खर्च में वृद्धि हुई, जिससे यह चिंता पैदा हुई कि भविष्य में ब्याज दरों में कटौती की गति अपेक्षा से धीमी रहने वाली है. अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती में मंदी का सीधा असर खर्च के माहौल पर पड़ेगा और भारत में आईटी और फार्मा जैसे सेक्टर्स पर भी असर पड़ेगा, जिनका अमेरिकी बाजार से काफी जुड़ाव है.

Related Articles

Back to top button