मनोरंजन

काजोल से लेकर एआर रहमान तक, नेशनल अवॉर्ड जीतने पर इन सितारों ने दी शाहरुख खान को बधाई

1 अगस्त की शाम को 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड के विनर की ऑफिशियली घोषणा की गई. बेस्ट एक्टर लीडिंग रोल कैटेगरी में शाहरुख खान को जवान के लिए और विक्रांत मैसी को 12वीं फेल के लिए चुना गया. बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड रानी मुखर्जी को फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के लिए मिला. द केरल स्टोरी के लिए सुदीप्तो सेन को बेस्ट डायरेक्शन का नेशनल अवॉर्ड मिला. अब काजोल से लेकर एआर रहमान तक ने नेशनल अवॉर्ड निवर्स को इस खास मौके पर बधाई दी है.

शाहरुख खान ने 33 साल के शानदार एक्टिंग करियर के बाद आखिरकार बीती शाम अपना पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत लिया. उन्होंने यह पुरस्कार विक्रांत मैसी के साथ शेयर किया, नेशनल फिल्म अवॉर्ड विनर की घोषणा के तुरंत बाद, संगीतकार एआर रहमान ने शाहरुख खान की जीत का जश्न सोशल मीडिया पर मनाया. उन्होंने शाहरुख को ‘लीजेंड’ बताया और बधाई दी.

एआर रहमान ने दी शाहरुख को बधाई

नेशनल फिल्म अवॉर्ड की घोषणा के तुरंत बाद, शाहरुख खान ने एक वीडियो शेयर कर अपने फैन्स, डायरेक्टर्स और परिवार को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया. किंग खान के वीडियो पर रिएक्शन देते हुए, सात बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीत चुके एआर रहमान ने बधाई दी. उन्होंने लिखा, “लीजेंड बधाई”.

काजोल ने लुटाया अपने शाहरुख-करण पर प्यार

काजोल ने शाहरुख खान समेत रानी मुखर्जी और करण जौहर को भी नेशनल अवॉर्ड के लिए बधाई दी. करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने बेस्ट पॉपुलर फिल्म और ढिंढोरा बाजे रे गाने के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी का पुरस्कार जीता. काजोल ने अपने दोस्त करण के लिए लिखा, ” मनोरंजन में हर जगह आपका नाम लिखा है! बधाई.” इसके बाद उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर की कैटेगकी में बड़ी जीत की सराहना की. शाहरुख के लिए काजोल ने लिखा, “आपकी बड़ी जीत के लिए बधाई.”

रिद्धी डोगरा ने दी शाहरुख को बधाई

काजोल ने रानी मुखर्जी को भी बधाई देते हुए लिखा, “आपका परफॉर्मेंस पूरी तरह से जोश और दिल से थी. जीत के लिए बधाई.” रिद्धि डोगरा ने शाहरुख खान के एक फैन पेज X पर एक पोस्ट पर रिएक्ट किया. रिद्धि डोगरा ने लिखा, “सबसे अच्छी खबर. बेहतरीन फिल्म. अपने जवान बेटे की यह नकली मां असली खुशी से फूली नहीं समा रही है शाहरुख खान आपको और एटली सर और पूरी टीम को ढेर सारी बधाई, ढेर सारा प्यार!!!” बता दें, रिद्धि ने जवान में शाहरुख की मुंह बोली मां का किरदार निभाया था.

Related Articles

Back to top button