बिहार

वोट डालने के बाद सम्राट चौधरी बोले– जीतकर सदन जाऊंगा और नई सरकार बनाऊंगा

बिहार में पहले चरण के तहत 18 जिलों की 121 सीटों पर आज गुरुवार को वोट डाले जा रहे हैं. वोट डालने के बाद तारापुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रत्याशी और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मैं जीतकर सदन में जाऊंगा और नई सरकार भी बनाऊंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के दौर में काफी काम हुआ है. यहां पर बदलाव बहुत मेहनत के बाद आया है. इसलिए आप सभी को विकास के मॉडल पर वोट करना चाहिए.

ऐसा नेता प्रतिपक्ष नहीं देखाः सम्राट चौधरी

साथ ही सम्राट चौधरी ने दावा करते हुए कहा, मैं जीतकर सदन में जाऊंगा और वहां नई सरकार बनाऊंगा.” सम्राट चौधरी मुंगेर जिले की तारापुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने महागठबंधन ने राष्ट्रीय जनता दल के अरुण कुमार को उतारा है. बीजेपी इस सीट पर लंबे समय के बाद चुनाव लड़ रही है.

इसके अलावा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधते हुए सम्राट चौधरी ने कहा, “चार महीने हो गए हैं और राहुल गांधी अब तक एक भी सबूत नहीं दे पाए हैं. हमने ऐसा नेता प्रतिपक्ष कभी नहीं देखा. उन्हें कम से कम कुछ तैयारी तो करनी चाहिए.”

हम काम करने वाले लोगः सम्राट चौधरी

विपक्षी दलों के महागठबंधन को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा, “हमने लोगों को बताया कि बिहार 20 साल पहले कहां था और आज बिहार कहां पहुंच गया है. पिछले 20 सालों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लिए कितना काम किया है. हम विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं, बिहार की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यहां पर सरकार बनाएगी. हम काम करने वाले लोग हैं, दूसरी तरफ घोषणा करने वाले लोग हैं.”

Related Articles

Back to top button