दिल्लीराजनीति

राजस्थान CM की रेस से बाहर होने के बाद योगी बालकनाथ ने कह दिया कुछ ऐसा कि चढ़ गया राजनैतिक पारा

राष्ट्रीय न्यूज़ डेस्क। नई दिल्ली। एजेन्सी। Rajasthan BJP New CM हालांकि राजस्थान विधान सभा का चुनाव परिणाम घोषित हुए पांच दिन का समय बीत चुका है, किन्तु राजस्थान का नया CM कौन होगा? इसे लेकर बीजेपी अब तक कोई ऐलान नहीं कर पाई है। जहां ऐसे में समय बढ़ने के साथ सियासी हलचल और तेज होती जा रही है। दूसरी तरफ आम लोगों में भी राजस्थान सीएम को लेकर जमकर कयास लग रहे हैं। लोगों के बीच योगी बालकनाथ की ज्यादा चर्चा हो रही है। लेकिन राजस्थान सीएम पद के प्रमुख दावेदार योगी बालकनाथ Yogi Balak Nath ने अब एक ऐसा बयान जारी कर दिया है जो कि कोई बड़ा इशारा कर रहा है। State politics राजनीति पर गहरी पकड़ रखने वाले सियासी जानकारों ने भी बालकनाथ के इस बयान का विश्लेषण किया और वह कहीं न कहीं यह मान रहे हैं कि राजस्थान CM की रेस से योगी बालकनाथ बाहर हो गए हैं।

योगी बालकनाथ ने क्या बयान दिया?

दरअसल, राजस्थान के नए सीएम के ऐलान से पहले योगी बालकनाथ Yogi Balak Nath ने शनिवार सुबह एक ट्वीट किया और लिखा- ”पार्टी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी pm narendra modi के नेतृत्व में जनता-जनार्धन ने पहली बार सांसद व विधायक बना कर राष्ट्रसेवा का अवसर दिया। चुनाव परिणाम आने के बाद से मीडिया व सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नज़र अंदाज़ करें। मुझे अभी प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है।”योगी बालकनाथ के इस बयान को जब गहराई से पढ़ा जा रहा है तो कई अलग-अलग मायने निकल रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का यह मानना है कि बीजेपी आलाकमान ने योगी बालकनाथ को बोला है अभी आप इंतजार कीजिए। आगे बहुत समय है। अभी मंत्री के रूप में अच्छा काम करके अनुभव लीजिए। इसीलिए योगी बालकनाथ ने इस प्रकार का बयान दिया है ताकि बाद में जब कोई और सीएम बने तो उन्हें लेकर कोई और बातें न बने।

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि बीजीपी का नया सीएम लोकसभा चुनाव के हिसाब से ही बनाया जाएगा। ऐसे में महंत बालकनाथ पर बीजेपी दांव खेलने से हिचकिचा रही है। बीजेपी की मंशा राजस्थान में यूपी की तरह ही एक योगी को सीएम बनाने का दांव चलने की थी लेकिन राजस्थान ऐसा करने से सियासी दांव उलटा पड़ सकता है।

फिलहाल विधायक दल की बैठक के बाद ही यह पता चलेगा कि राजस्थान सीएम कौन बनेगा। लेकिन उससे पहले योगी बालकनाथ ने यह बयान देकर सियासी हलचल बहुत ज्यादा बढ़ा दी है। बता दें कि, शुक्रवार को बालकनाथ दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मिले थे। उन्होने अमित शाह और नड्डा से मुलाक़ात की थी। माना जा रहा है कि इसी दौरान शायद उन्हें ऐसे संकेत मिले गए है कि वह सीएम नहीं बन पाएंगे।

राजस्थान CM की रेस में वसुंधरा राजे भी

राजस्थान CM की रेस में वसुंधरा राजे Vasundhra Raje भी हैं लेकिन वसुंधरा राजे भी सीएम बनती नहीं दिख रही हैं। वहीं किरोड़ी लाल मीणा Kirodi Mal Meena और दीया कुमारी Vasundhra Raje Kumari के राजस्थान सीएम बनाए जाने के कयास लग रहे हैं। जबकि इन सबके अलावा एक अलग नाम भी चर्चा में बना हुआ है और वो है केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का।

Related Articles

Back to top button