Life Style

नहाने के बाद हेयर सीरम नहीं बल्कि लगाएं ये चीज़, सॉफ्ट एंड सिल्की होंगे बाल

आजकल अमूमन लोगों को बालों से जुड़ी समस्याएं हो रही हैं. जिसका कारण है प्रदूषण, तनाव, गलत खानपान और केमिकल प्रोडक्ट्स. इनकी वजह से ही हमारे बाल रूखे, बेजान और टूटने लगते हैं. बालों को स्मूद और सिल्की बनाने के लिए ज्यादातर लोग हेयर सीरम का सहारा लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मार्केट में मिलने वाले हेयर सीरम में मौजूद केमिकल्स लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं?

अगर आप वाकई में चाहते हैं कि आपके बाल नेचुरली सॉफ्ट और शाइनी बनें, तो हेयर सीरम की जगह कुछ घरेलू और नेचुरल ऑप्शन को अपनाएं. ये न सिर्फ आपके बालों को पोषण देंगे, बल्कि बालों की जड़ों को मजबूत भी बनाएंगे. तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि नहाने के बाद क्या लगाएं जिससे आपके बाल बनें सिल्की, स्मूद और हेल्दी और वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के.

1. एलोवेरा जेल

एलोवेरा बालों को मॉइस्चराइज करने का बेहतरीन नेचुरल उपाय है. नहाने के बाद थोड़ा सा एलोवेरा जेल हथेली पर लेकर बालों में लगाएं. ये बालों को सॉफ्ट, स्मूद और शाइनी बनाता है, साथ ही बालों की ग्रोथ में भी मदद करता है.

2. नारियल का तेल

नहाने के तुरंत बाद बालों में कुछ बूंदें वर्जिन कोकोनट ऑयल की लगाएं. इससे बालों को नेचुरल चमक मिलती है और ड्रायनेस दूर होती है. ध्यान रखें, तेल बहुत ज्यादा न लगाएं वरना बाल चिपचिपे दिख सकते हैं.

3. अरंडी का तेल और गुलाब जल

थोड़ा-सा अरंडी का तेल और गुलाब जल मिलाकर एक हल्का हेयर टॉनिक तैयार करें. इसे नहाने के बाद गीले बालों पर स्प्रे कर करें. ये बालों को फ्रिज-फ्री और चमकदार बनाए रखता है. इसमें मौजूद पोषक तत्व बालों की जड़ों तक जाकर उन्हें मजबूत बनाते हैं.

4. दही और शहद का मिक्स

भले ही ये नहाने के बाद लगाने की चीज न हो, लेकिन अगर आप हफ्ते में 12 बार नहाने से पहले दही और शहद का हेयर मास्क लगा सकती हैं. इसके इस्तेमाल से बाल नेचुरली सिल्की हो जाते हैं और सीरम की जरूरत ही नहीं पड़ती.

5. फ्लैक्ससीड जेल

अलसी यानी फ्लैक्ससीड जेल भी बालों को सॉफ्ट और स्मूद बनाने के लिए बढ़िया आॉप्शन है. अलसी को पानी में उबालकर बनाया गया जेल एक शानदार नेचुरल हेयर स्टाइलर और मॉइस्चराइजर है. नहाने के बाद थोड़ा सा अलसी जेल लगाएं, ये बालों को स्मूद, सिल्की और फ्रिज-फ्री बनाता है.

Related Articles

Back to top button