हरियाणा

लंबे इंतज़ार के बाद सिटी स्टेशन रोड का निर्माण कार्य शुरू

भिवानी। शहीद भगत सिंह चौक से सिटी रेलवे स्टेशन को जाने वाली मुख्य सड़क के बीच अधूरी पड़ी सड़क का निर्माण कार्य हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से शुरू करवा दिया गया है। यह सड़क पूरी होने पर इस क्षेत्र में दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा।

दरअसल, शहीद भगत सिंह चौक से सिटी रेलवे स्टेशन तक मुख्य सड़क है, जिससे हजारों लोग रोजाना आवागमन करते हैं। इस सड़क पर न्यायालय के माध्यम से स्टे ऑर्डर के चलते हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं करवा सका था। सेक्टर 13 और 23 से रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सड़क अवरुद्ध होने का मामला जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में भी कई बार उठाया गया।

वहीं, दूसरी और लोग डीसी साहिल गुप्ता से मिले और सड़क निर्माण कार्य को पूरा करवाने की मांग रखी गई। डीसी ने मामले को गंभीरता से लिया और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को न्यायालय में विभाग की तरफ से सही तरीके से अपनी दलील प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

विभाग द्वारा प्रस्तुत किए गए ठोस दस्तावेज पर कुछ समय पहले न्यायालय ने स्टे ऑर्डर को हटाने के आदेश पारित किए। इससे विभाग ने भी राहत की सांस ली। स्टेे ऑर्डर हटने के बाद डीसी ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तुरंत प्रभाव से इस सड़क निर्माण कार्य को पूरा करें।

पिछले दिनों पर्यावरण संरक्षण के चलते एनसीआर में ग्रैप तक लागू होने के चलते निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका था, लेकिन जैसे ही ग्रैप हटा तो विभाग ने सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया।

विभाग के कनिष्ठ अभियंता करुण कुमार ने बताया कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का प्रयास इस सड़क का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करवाने का है। मार्ग पर करीब 14 से 15 लाख रुपये की लागत आएगी।

Related Articles

Back to top button