Games

श्रीलंका से हारी अफगानिस्तान टीम, बांग्लादेश ने बनाई सुपर-4 में जगह

एशिया कप 2025 में ग्रुप-बी के आखिरी लीग मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान के सपने को तोड़ते हुए उसे इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. इसके साथ ही बांग्लादेश की टीम श्रीलंका के साथ सुपर-4 में पहुंच गई है. श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने शानदार पारी खेलकर अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी की मेहनत पर पानी फेर दिया. मोहम्मद नबी ने श्रीलंका के खिलाफ तूफानी पारी खेली थी, लेकिन मेंडिस ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर श्रीलंका को आसानी से 6 विकेट से जीत दिला दी.

कुसल मेंडिस ने खेली शानदार पारी

170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. श्रीलंका की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया. उन्होंने 52 गेंदों में 10 चौके की मदद से नाबाद 74 रनों की पारी खेली.

इसके अलावा कुसल परेरा ने 20 गेंदों में 3 चौके की मदद से 28 रन बनाए. कामिंडु मेंडिस ने 13 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से नाबाद 26 रनों की पारी खेली. अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी और नूर अहमद ने एक-एक विकेट लिया. इससे पहले मोहम्मद नबी की शानदार पारी के दम पर अफगानिस्तान की टीम 169 रन बनाने में कामयाब रही.

मोहम्मद नबी की पारी हुई बेकार

श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बनाए. इस दौरान टीम के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने केवल 22 गेंदों में 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से 60 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन उनकी ये पारी बेकार चली गई और अफगानिस्तान को इस टूर्नामेंट के पहले ही दौर से बाहर होना पड़ा.

मोहम्मद नबी के अलावा इब्राहिम जादरान ने 27 गेंदों में एक छक्का की मदद से 24 रन बनाए. कप्तान राशिद खान ने 23 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्का की मदद से 24 रनों की पारी खेली. सलामी बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल ने 14 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्का की मदद से 18 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया. श्रीलंका की ओर से तेज गेंदबाज नुवान तुषारा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. दुष्मंथा चमीरा, दुनिथ वेलालागे और दासुन शनाका को एक-एक विकेट मिला.

Related Articles

Back to top button