हिसार बार के अधिवक्ताओं ने किया संसद भवन का भ्रमण

हिसार(ब्यूरो): हिसार बार एसोसिएशन के सदस्यों का पहला ग्रुप संसद भ्रमण के लिए आज दिल्ली के लिए रवाना हुआ। इस दौरान ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट राजीव शयोकंद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप बूरा ने कहा कि संसद भवन हमारे देश के लोकतांत्रिक ढांचे का केंद्र है। इस भ्रमण का उद्देश्य अधिवक्ताओं को संसद की कार्यप्रणाली, इसके ऐतिहासिक महत्व और विधायी प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान करना था। उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं को संसद भवन के इतिहास और इसके वास्तुशिल्प के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें संसदीय प्रक्रिया, विधायी कार्य और सांसदों की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया गया। इस भ्रमण ने अधिवक्ताओं को लोकतंत्र के स्तंभों और इसकी कार्यप्रणाली को करीब से समझने का अवसर प्रदान किया। अधिवक्ताओं ने इस भ्रमण को अत्यधिक ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें संसदीय प्रक्रिया और विधायी कार्यप्रणाली के बारे में गहरी समझ मिली, जो उनके पेशेवर जीवन में उपयोगी सिद्ध होगी। श्री बूरा ने कहा कि हमारा उद्देश्य अधिवक्ताओं को संसद की कार्यप्रणाली और इसके महत्व के बारे में जागरूक करना था। हमारा मानना है कि इस भ्रमण से उन्हें अपने कार्य में नई दृष्टि और समझ प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी ऐसे भ्रमण जारी रहेंगे, ताकि अधिक से अधिक अधिवक्ता और नागरिक संसद की कार्यप्रणाली को समझ सकें और लोकतंत्र के प्रति जागरूकता बढ़ा सकें।