हरियाणा

पुलिस कर्मचारियों पर हुए हमले के विरोध में भिवानी में उतरे अधिवक्ता

अधिवक्ताओं ने एसपी को मांगपत्र सौंपकर की हमलावरों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

भिवानी, (ब्यूरो): हिसार में असामाजिक तत्वों द्वारा पुलिस कर्मचारियों पर किए गए हमले की भिवानी में अधिवक्ताओं ने कड़ी निंदा की है। इस घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक के माध्यम से राज्यपाल के नाम एक मांगपत्र सौंपा। उन्होंने मांग की है कि पुलिस कर्मचारियों पर दर्ज किए गए मुकदमों को तुरंत वापस लिया जाए तथा इस मामले की निष्पक्ष जांच करके पुलिस कर्मचारियों पर हमला करने वाले अपराधियों व उनकी आड़ में अपनी राजनीति चमकाने वाले तथाकथित नेताओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि जनता को स्वच्छ सुशासन मिल सकें।
अधिवक्ताओं ने कहा कि हिसार में पुलिस कर्मचारियों पर किया गया हमला निदंनीय है, जो कि पुलिस कर्मचारियों का मनोबल तोडऩे और आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के एक सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि हद की बात तो यह है असामाजिक तत्वों द्वारा पुलिस कर्मचारियों पर ही हमला करके उनके खिलाफ ही केस दर्ज करवाया गया। ऐसे में वे मांग करते है कि पुलिस कर्मचारियों पर दर्ज केस को वापिस लिया जाए तथा इस मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। अधिवक्ताओं ने मांगपत्र सौंपवते हुए राज्यपाल से इस मामले में हस्तक्षेप करने और न्याय सुनिश्चित करने की अपील की है, ताकि कानून व्यवस्था बनाए रखने वाले पुलिसकर्मियों को किसी भी प्रकार की बदले की भावना से पीडि़त न होना पड़े। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों पर तत्काल ध्यान नहीं दिया गया, तो वे आगे की रणनीति पर विचार करने को मजबूर होंगे। इस अवसर पर अधिवक्तागण देवेंद्र श्योराण, मेहरचंद सांगवान, प्रिया लेघां, दरिया सिंह, सुनीता सांगवान, हरबखशेंद्र, पूजा, सुमन यादव, प्रीति सोनी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button