हरियाणा

अधिवक्ता परिषद भिवानी की नई कार्यकारिणी का गठन

एडवोकेट सुमित जांगड़ा फिर बने अधिवक्ता परिषद भिवानी के अध्यक्ष

 

भिवानी, (ब्यूरो): जिला बार एसोसिएशन भिवानी के रिक्रिएशन हॉल में आज अधिवक्ता परिषद भिवानी की एक विशेष बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता चंद्रपाल चौहान, प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष, हरियाणा अधिवक्ता परिषद ने की। बैठक में अशोक कुमार सिरसी, प्रांत महामंत्री, तथा कैलाश चौहान, प्रांत न्याय प्रवाह प्रमुख, विशेष रूप से भिवानी इकाई के पुनर्गठन हेतु उपस्थित रहे। माननीय जिला संघ चालक रमेश सांगा भी बैठक में शामिल हुए। अतिथियों का स्वागत फलों की टोकरी भेंट कर किया गया। सर्वसम्मति से बिजेंद्र सिंह पंघाल, बी. बी. जैन, अविनाश सरदाना एवं सोहनलाल मक्कड़ को संरक्षक दल में शामिल किया गया। प्रांत महामंत्री अशोक कुमार सिरसी ने सुमित जांगड़ा को पुन: जिला अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की, साथ ही नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। बैठक में विभाग प्रमुख गणेश बंसल और शीला तंवर, महिला उपाध्यक्ष, हरियाणा अधिवक्ता परिषद की गरिमामयी उपस्थिति रही। जलपान उपरांत नवनियुक्त अध्यक्ष ने सभी अतिथियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया। अधिवक्ता परिषद भिवानी की नई कार्यकारिणी नई कार्यकारिणी में संरक्षक बिजेंद्र सिंह पंघाल, बीबी जैन, अविनाश सरदाना एवं सोहनलाल मक्कड़ हैं। अध्यक्ष सुमित जांगड़ा, महामंत्री अमित बंसल, कोषाध्यक्ष हनवंत तंवर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र मोहन शर्मा, उपाध्यक्ष (लिटिगेशन) अनिल तंवर एवं सचिव (लिटिगेशन) देवेंद्र तंवर, उपाध्यक्ष (आउटरीच) गगनदीप मक्कड़ एवं सचिव (आउटरीच) योगेंद्र सोनी, उपाध्यक्ष (संगठन) नवीन कौशिक एवं सचिव (संगठन) पंकज शर्मा, उपाध्यक्ष (महिला प्रमुख) मल्लिका श्योराण, महिला सह प्रमुख रेनू बाला सैनी एवं सचिव (महिला विभाग) ज्योति भारद्वाज, युवा प्रमुख जय सिंह सोनी एवं युवा सह प्रमुख समीर असीजा, स्टडी सर्किल प्रमुख सुरेश मेवलीवाल, न्याय प्रवाह प्रमुख जे. पी. तंवर एवं न्याय प्रवाह सह प्रमुख जनक सिंह, मीडिया प्रमुख राकेश दिनोदिया, कार्यालय सचिव देवकांत शर्मा हैं। विशेष आमंत्रित सदस्य चंद्रपाल चौहान, शीला तंवर एवं गणेश बंसल हैं, जबकि कार्यकारिणी सदस्य के रूप में घनश्याम शर्मा, महिपाल तंवर, मंजू शर्मा, मुकेश चौहान, जगदीप तंवर, सौरभ पंडित, कृष्णा चौहान, राकेश वत्स एवं मदन पाल तंवर शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button