जिला बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं ने मनाई राणा सांगा की जयंती

भिवानी, (ब्यूरो): अस्सी घाव थे तन पे फिर भी व्यथा नहीं थी मन में। ऐसे थे मेवाड़ के राणा सांगा। यह बात जिला बार एसोसिएशन के जिला प्रधान संदीप तंवर ने जिला बार सभागार में राणा सांगा की जयंती उपलक्ष्य में उनके चित्र पर पुष्पार्पित कर उन्हें नमन करते हुए कही। इस दौरान सभी अधिवक्ताओं ने राणा सांगा के बलिदान, त्याग व उनके संघर्ष भरे जीवन को याद किया। जिला बार प्रधान संदीप तंवर ने कहा कि राणा सांगा उदयपुर में सिसोदिया राजपूत राजवंश के राजा थे। उन्होंने अपने जीवन में सौ युद्ध लड़े लेकिन किसी भी युद्ध में वे पराजित नहीं हुए। उन्होंने कहा कि राणा सांगा ने खातोली के युद्ध और धोलपुर के युद्ध में इब्राहिम लोदी को तथा गागरोन के युद्ध में सुल्तान महमूद खिलजी द्वितीय को पराजित कर उत्तर भारत में अपना राज्य स्थापित कर परचम लहराया। ऐसे महान देशभक्त को पूरा विश्व याद करता है तथा उनके द्वारा दिये गए बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस अवसर पर अमर सिंह हालुवासिया, आजाद सेना के संस्थापक अध्यक्ष कुलदीप शर्मा अधिवक्ता, जोगेंद्र तंवर, राजेश तंवर, सुरेंद्र शेखावत, नीर कैलाश, रेणू बाला सैनी, चंद्रपाल चौहान, प्रदीप देवसर, सतीश बापोड़ा, सुधीर खनगवाल, सुरेंद्र हंस, प्रदीप यादव, पवन कालरा, सुमित जांगड़ा, शमशेर दहिया, मनेंद्र, शंकर शर्मा, कृष्ण कैरू, संजय सोनी, विमल परमार, देवेंद्र हालुवास, दीपक तंवर, राजीव गौड, वेद दलाल सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद थे।