हरियाणा

अंतरराष्ट्रीय न्याया दिवस पीडि़तों के अधिकारों की रक्षा करना है: अधिवक्ता कविता

हिसार,(ब्यूरो): मॉडल टाउन हिसार बाईपास स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक मॉडल विद्यालय में अंतराष्ट्रीय न्याय विश्व दिवस के उपलक्ष्य में सीजेएम अशोक कुमारी की अध्यक्षता में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पैनल अधिवक्ता कविता व पीएलवी गीता जांगड़ा ने उपस्थित स्टाफ सदस्यों व बच्चों को कानून के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शिविर के दौरान उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस हर साल 17 जुलाई को मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय न्याय के महत्व को बढ़ावा देना और पीडि़तों के अधिकारों की रक्षा करना है। खासकर इसका उद्देश्य नरसंहार, युद्ध अपराध, मानवता के खिलाफ अपराध और आक्रामकता जैसे गंभीर अंतरराष्ट्रीय अपराधों की सुनवाई और दोषियों को सजा देना है। यह दिन हमें यह याद दिलाता है कि कानून सबके लिए बराबर है और कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button