जिला बार एसोसिएशन अंबाला द्वारा एडवोकेट जितेंद्र वशिष्ठ सम्मानित

जिला बार एसोसिएशन अंबाला द्वारा एडवोकेट जितेंद्र वशिष्ठ सम्मानित
अंबाला, (ब्यूरो): समाज हित कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए जिला बार एसोसिएशन ने एडवोकेट जितेंद्र वशिष्ठ धिरानिया को सम्मानित किया गया। रक्त दान की बात हो,किसी महान पुरुष की जयंती मनाने की बात हो,या समय समय पर जंगे आजादी के योद्धा को कार्यक्रमों के माध्यम से श्रद्धांजलि देते हुए युवाओं में राष्ट्रवाद की भावना को मजबूत करते हुए राष्ट्र हित मे युवा शक्ति को जगाने की बात जितेंद्र वशिष्ठ अग्रणी भूमिका में रहते है।इसलिए जिला बार एसोसिएशन के प्रधान सतपाल सिंह ,सचिव विकास शर्मा एवं अन्य पदाधिकारियों ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। गौरतलब है।जितेंद्र वशिष्ठ 1999 से अपने समाज हित कार्यों में लगे हुए है।भिवानी की बात हो,अंबाला की बात हो या प्रदेश के अन्य जिलों में युवा शक्ति को नशे ,एवं अपराध,के खिलाफ जगाने की बात हो हमेशा अग्रणी रहते है।जितेंद्र वशिष्ठ बेटी बचाओ आंदोलन के प्रथम पंक्ति के कार्यकर्ताओं में जाने जाते है। डॉ जितेंद्र वशिष्ठ एडवोकेट ने अंबाला बार के समस्त पदाधिकारियों एवं चंडीगढ़ पीजीआई की पूरी टीम का आभार जताया एवं भविष्य में भी नशा खोरी,अपराध के खिलाफ जागरूकता,पर्यावरण संरक्षण,बेटी बचाओ अभियान, रक्त दान शिविर लगाए जाने के पुण्य के कार्यों में निरंतर भागीदारी का आश्वासन दिया। जितेंद्र वशिष्ठ एडवोकेट अपने मिलनसार स्वभाव एवं कार्यों की बदौलत जिला बार एसोसिएशन भिवानी के निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने जाने का गौरव प्राप्त है। भिवानी में भी जब भी अवसर रहता है।समाज हित कार्यों में निरंतरता बनाए रखते है।जितेंद्र वशिष्ठ अनेक सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए है।ओर अपनी समाज हित सोच का परिचय देते रहते है।