अधिवक्ता बबीता यादव ने किसानों को आर्गेनिक खेती के लिए प्रेरित किया, प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र किए वितरित कृषि में आत्मनिर्भरता और जैविक खेती की लगातार बढ़ रही है मांग : केवाईसी संस्थापक विनीत पिलानिया
आर्गेनिक खेती के माध्यम से किसानों को आर्थिक समृद्ध व नागरिकों को स्वस्थ बनाना केवाईसी का उद्देश्य : राकेश बेनिवाल
भिवानी, (ब्यूरो): किसान युवा क्लब की संस्थापक सदस्य अधिवक्ता बबीता यादव ने कहा कि आज के समय में कृषि में आत्मनिर्भरता और जैविक खेती की मांग बढ़ रही है तथा हमें इस दिशा में मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने किसानों को सलाह दी कि वे पारंपरिक ज्ञान के साथ-साथ नई तकनीकों का भी उपयोग करें ताकि उनकी उपज में वृद्धि हो और उन्हें बेहतर लाभ मिल सके। केवाईसी संस्थापक सदस्य अधिवक्ता बबीता यादव (हरियाणा कृषि प्रबंधन और विस्तार प्रशिक्षण संस्थान) जींद में आयोजित किसानों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर उन्होंने किसानों को जैविक खेती और आधुनिक तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में किसानों को जैविक खेती का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने पर प्रमाण पत्र वितरित किए गए। अधिवक्ता बबीता यादव ने अपने संबोधन में किसानों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर हमेटी के डायरेक्टर डा. कर्मचंद और डा. सुभाष भी मौजूद थे। उन्होंने भी किसानों को संबोधित किया और कृषि के क्षेत्र में हो रहे नए बदलावों से अवगत कराया। इस मौके पर किसान युवा क्लब के संस्थापक राकेश बेनिवाल, विनीत पिलानिया व सुधीर तंवर ने कहा कि अधिवक्ता बबीता यादव का किसानों के बीच यह सम्माननीय योगदान ना केवल उन्हें प्रेरित करेगा, बल्कि कृषि क्षेत्र में महिला नेतृत्व को भी एक नई दिशा दे रहा है। उन्होंने किसान युवा क्लब के माध्यम से किसानों को संगठित करने और उनकी समस्याओं को हल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसका परिणाम इस तरह के प्रेरणादायक कार्यक्रमों में देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि किसान युवा क्लब का मुख्य उद्देश्य किसानों को आर्गेनिक खेती करने व नागरिकों को आर्गेनिक उत्पादों को अपनाने के लिए प्रेरित करना है, जिस दिशा में तेजी व मजबूती से कार्य किया जा रहा है, ताकि प्रत्येक किसान आर्थिक तौर पर समृद्ध तथा प्रत्येक नागरिक स्वस्थ बन सकें।




