दिल्ली

विज्ञापन नौकरी का.. काम सेक्स वर्कर का..? दिल्ली में नौकरी के नाम पर फंसाई गई लड़कियों से करवाया जाता था गंदा काम

राष्ट्रीय राजधानी न्यूज़ डेस्क। नई दिल्ली। प्रवीण गर्ग। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पुलिस ने पीसीआर को मिली कॉल के बाद एक ऐसे रैकेट का खुलासा किया जो सोशल मीडिया OLX पर 25 हजार से 99 हजार महीना सैलरी का विज्ञापन देकर नौजवान लड़कियों को फंसाता। गैंग का सरगना किशनगढ़ निवासी वाई. प्रेमचंद्र मीतेई उर्फ अमित (36) अरेस्ट है। पुलिस ने वसंत कुंज अपार्टमेंट के फ्लैट में लड़कियों को बंधक बनाकर जबरन सेक्स रैकेट में धकेलने की बात कन्फर्म होने के बाद फ्लैट से 3 लड़कियों को रेस्कूयू किया। काफी लड़कियां दूर दराज़ के इलाकों मे भेजी जा रही थी। इसके लिए ट्रांसपोर्ट व्यवस्था भी इनकी तरफ से फ्री थी।

पुलिस ने आरोपी के सात बैंक अकाउंट को भी खंगाला है, जिसमें से एक ही अकाउंट में 22.5 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है। ग्राहकों से सेक्स का पैसा ऑनलाइन लेता था। सेक्स कारोबार मे लगी लड़कियों को ऑनलाइन ही पेमेंट होती थी।

“पुलिस को कॉलर लड़की ने आपबीती बताई। उसके बाद वसंत कुंज थाने की पुलिस ने फ्लैट में छापा मारा। उस समय फ्लैट से एक और लड़की को पुलिस ने रेस्क्यू किया। कुल तीनो लड़कियों की काउंसलिंग की गई। जिसमें एक और लड़की का पता चला। आरोपी ने इसके लिए सोशल मीडिया पर कई जगह प्रोफाइल भी बना रखी थी। नौकरी की तलाश में अलग-अलग राज्यों से लड़कियां इसके झांसे में आ जाती थी, लेकिन जब वह दिल्ली पहुंचती थी तो अमित उन लड़कियों को फ्लैट में लेकर आता था। किसी बहाने से उनका न्यूड फोटो लेकर फिर उन्हें जबरन सेक्स रैकेट में शामिल होने के लिए जबरदस्ती करता था। अगर कोई लड़की ना करती थी तो उसका अश्लील फोटो-विडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करता था, जिसके कारण लड़कियां मजबूर होकर सेक्स रैकेट में फंस जाती थी।”

Related Articles

Back to top button