हरियाणा

सर्वोदय हॉस्पिटल में लॉन्च हुआ एडवांस्ड AI स्मार्ट सर्जिकल रोबोट, कम ब्लीडिंग और सुरक्षित सर्जरी की सुविधा

हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर-8 स्थित सर्वोदय हॉस्पिटल ने एडवांस्ड SSI मंत्रा सर्जिकल रोबोट लॉन्च कर दिया है. यह नई रोबोटिक तकनीक डॉक्टरों को बेहद सटीकता और नियंत्रण के साथ कम चीरे वाली (मिनिमली इनवेसिव) सर्जरी करने में मदद करती है. इसका फायदा यह है कि इससे मरीजों की रिकवरी भी तेजी से होती है. यह रोबोट सर्जरी को पहले से ज्यादा सुरक्षित, कम दर्द वाला और कम जोखिम वाला भी बनाता है.

साथ ही इस रोबोटिक सर्जरी से मरीजों के कम खून बहने, छोटे निशान, कम दर्द और जल्द से जल्द रिकवर होने का फायदा मिलता है. सर्वोदय हॉस्पिटल ने अब तक हर उम्र के लोगों की रोबोटिक सर्जरी की है और उन्हें बेहतर परिणाम भी दिलाए हैं. रोबोट की मदद से कैंसर, प्रोस्टेट, किडनी, ब्लैडर, हर्निया, गॉलब्लैडर, बरिएट्रिक(मोटापे) और अन्य छोटे चीरे की सर्जरीज मुमकिन है.

रोबोटिक सर्जरी से सर्जन्स को भी फायदा

इस रोबोट से सर्जन्स को भी काफी फायदा रहता है जैसे 3D विजन. इस विजन से ऑपरेशन के दौरान साफ-साफ और गहराई से शरीर के अंदर की मांसपेशियां और टिश्यूज देखे जा सकते हैं. यही नहीं बेहतर रेंज ऑफ मोशन से रोबोटिक आर्म को आसानी से मोड़ा जा सकता है, ट्रेमर फ्री होने की वजह से सर्जन्स के हाथों की कंपन खत्म हो जाती है, एडवांस्ड इंस्टूमेंट्स के जरिए जटिल से जटिल सर्जरी भी छोटे चीरे से मुमकिन हो पाती है.

सर्वोदय हेल्थकेयर के चेयरमैन डॉक्टर राकेश गुप्ता ने कहा, हमारा लक्ष्य है कि लोगों को नवीनतम और सुरक्षित तकनीक का लाभ किफायती रूप में मिले. यह नया स्मार्ट रोबोटिक सिस्टम हमारी सेवाओं को और बेहतर बनाता है. हम यही चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपग्रेडेड रोबोटिक सर्जरी का लाभ उठा सकें.

क्या है सर्वोदय हेल्थकेयर

पिछले 34 सालों से सर्वोदय हेल्थकेयर लोगों को गुणवत्तापूर्ण और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है. 5 बेड के छोटे क्लिनिक से शुरू होकर आज यह 800 बेड्स का बड़ा हेल्थकेयर नेटवर्क बन चुका है, जो फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली NCR में फैल चुका है.

यहां कई सुपर-स्पेशियलिटी सेवाएं भी उपलब्ध हैं, जैसे- कैंसर केयर, रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट, रोबोटिक सर्जरी, कार्डियक केयर, न्यूरोसाइंसेज़, मिनिमल एक्सेस और GI सर्जरी, ENT, यूरोलॉजी, डायलिसिस तथा किडनी ट्रांसप्लांट आदि. सर्वोदय का ध्येय है, सभी स्वस्थ रहें और इसी सोच के साथ यह अपनी सेवाओं को लगातार अपग्रेड कर रहा है.

Related Articles

Back to top button