सर्दियों के कपड़ों में न पड़े रोएं, अपनाएं ये आसान उपाय

सर्दियों का मौसम आते ही हम सब अपने ऊनी कपड़ों, स्वेटर, कोट, जैकेट, शॉल और मफलर निकाल लेते हैं. यह ठंड से बचाते हैं और स्टाइल भी देते हैं. लेकिन गर्म कपड़ों की सही से केयर करना बहुत जरूरी होता है. ज्यादातर ऊनी कपड़ों में रोएं ज्यादा आ जाते हैं, जिन्हें हटाना मुश्किल हो जाता है. जिससे कपड़े पुराने और बेजान नजर आते हैं. कई बार लोग मशीन का उपयोग कर इन रोएं को निकाल देते हैं, लेकिन इसके बाद भी यह कपड़ों पर फिर से नजर आने लगते हैं. रोएं धोने की पीछे भी कई कारण हो सकते हैं. उन्हें जानकर और कुछ बातों का ध्यान रखें इससे बचाव किया जा रहा है.
जब आप कपड़े पहनते हैं धोते और उन्हें सुखाते हैं, तो उनके रेशे एक-दूसरे से टकराते हैं, इस लगातार रगड़ने के कारण कुछ धागे कपड़े की सतर से निकलकर उलझ जाते हैं और छोटे-छोटे गोले बन जाते हैं. यह रोएं कहलाते हैं. सर्दियों के कई कपड़े जैसे एक्रिलिक , पॉलिएस्टर या नायलॉन से बने होते हैं, इनमें नेचुरल ऊन की तरह लचीलापन नहीं होता है. इसलिए ये जल्दी टूट जाते हैं. लेकिन इन बातों का ध्यान रख कपड़ों पर रोएं लगने से बचाया जा सकता है.
कपड़े खरीदते समय सावधानी बरतें
सबसे पहले तो कपड़े खरीदते समय अच्छी क्वालिटी का ऊन देखें. ऊनी अगर कॉटन-वूल मिक्स लें. सस्ते एक्रिलिक या नकली ऊन वाले कपड़ों में रोएं जल्दी पड़ते हैं. कपड़े को हल्का का रगड़कर देखें. अगर फाइबर निकलते दिखाई देते हैं, तो वह कपड़ा जल्दी रोएं छोड़ेंगे. इसलिए इस बात का ध्यान दें.
कपड़े धोने का सही तरीका
ऊनी कपड़ों को अंदर की ओर पलटकर धोने से बाहरी सतह पर रगड़ कम पड़ती है. ऊनी कपड़ों के लिए माइल्ड लिक्विड डिटर्जेंट का उपयोग करें. हार्श डिटर्जेंट धागों को तोड़ता है. मशीन में कपड़ों को धोते समय जेंटल या वुलन साइकल चुनें. इसके साथ ही बहुत कम गर्म पानी ऊनी कपड़ों पर नुकसान पहुंचाता है और रोएं बनने की संभावना बढ़ जाती है. इससे फाइबर मुलायम रहता है और रगड़ कम होती है. ऊनी कपड़ों और जींस या कॉटन के साथ धोने से बचना चाहिए. इनके धागे आपस में उलझ कर रोएं बनते हैं.
सुखाने का सही तरीका
ऊनी कपड़ों को तेज धूप में न सुखाएं. तेज धूप फाइबर को कमजोर करती हैं. गीले ऊनी कपड़ों को टांगने से उनका आकार बिगड़ता है और धागे खींचते हैं. इन्हें साफ तौलिए पर बिछाकर सुखाएं. अगर ड्रायर में सुखा रहे हैं तो लो हीट सेटिंग पर रखें.
पहनने और स्टोर करने के तरीके
इसके साथ ही स्वेटर लगातार कई दिन पहनने से वह ज्यादा घिस जाते हैं. जहां कपड़ा ज्यादा घिसता है, वहां रोएं बनने की संभावना ज्यादा होती है. इसे स्टोर करते समय सीडर ब्लॉक्स रखें, ताकि कीड़े और फफूंदी ना लगे. गंदे कपड़ों में पसीना और धूल जमा होकर फाइबर को खराब कर सकती है.
रोएं को ऐसे हटाएं
इसके लिए आप लिंट रिमूवर या फाइबर शेवर का उपयोग करें. यह छोटी मशीन धीरे-धीरे रोएं हटाने में मदद करेगा. इसके साथ ही रोएं हटाने के बाद थोड़ा फैब्रिक कंडीशनल स्प्रे करें, इससे कपड़े सॉफ्ट और नए जैसे बना रहेगा.




