राष्ट्रीय

झारखंड में सरेआम लूट: ज्वेलरी शॉप से करोड़ों के गहने लेकर फरार बदमाश

झारखंड में अपराध की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. प्रदेश में लूट, हत्या, डकैती और रेप जैसे मामले बेहद आम हो गए हैं. ऐसे ही एक मामला रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक ज्वेलरी की दुकान में करोड़ों रुपए की डकैती डालकर पांच बदमाश फरार हो गया. बदमाशों ने पहले तो दुकान में मौजूद मालिक सहित सभी कर्मचारियों को बंदूक के दम पर धमकाया और फिर सोना-चांदी के आभूषण लेकर रफूचक्कर हो गए.

रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र में स्थित विजय ज्वेलर्स नाम की दुकान पर शनिवार रात पांच नकाबपोश बदमाश हथियारों से लैस होकर पहुंच थे. अंदर घुसते ही बदमाशों ने पहले तो हथियार के दम पर दुकान में मौजूद मालिक और अन्य कर्मचारियों को धमकाया और फिर डेढ़ किलो सोना, करीब 1 क्विंटल चांदी के आभूषण और नगदी लूटकर फरार हो गए. डकैती की इस घटना को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया था.

पहले तोड़े CCTV कैमरे फिर की लूट

पूरी लूट कांड की अनुमानित कीमत लगभग 3 करोड़ रूपया बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, विजय ज्वेलर्स पर बदमाश ग्राहक बनकर पहुंचे थे. दुकान में घुसते ही बदमाशों ने सारे कैमरे तोड़ दिए थे. जिससे उनकी कारतूत सीसीटीवी कैमरों में कैद न हो गए. इसके बाद उन्होंने महज 10 मिनट में पूरी दुकान में रखे सोने-चांदी के गहने और नकदी लूट ली. लूट के बाद सभी आरोपी वहां से पैदल ही फरार हो गए.

पैदल ही फरार हुए बदमाश

आरोपियों ने घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर अपनी गाड़ी लगाई गई थी, जिसमें बैठकर वह आसानी से चले गए. इतनी बड़ी लूटपाट की जानकारी होते ही भुरकुंडा थाने की पुलिस तुरंत हरकत में आ गई. करोड़ों की लूट से इलाके में भी हड़कंप गया. ज्वेलरी शाॅप के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाश की पहचान करने की कोशिश कर रही है. नाकाबंदी कर गिरफ्तारी की कोशिश भी की जा रही है. पूरे जिले की पुलिस इन दिनों हाई अलर्ट पर है. सभी संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लूट का सारा माल बरामद लेगी

Related Articles

Back to top button