उत्तर प्रदेश

‘प्रशासन ने हमें कुछ नहीं कहा’, सपा सांसद के घर हमला करने वाले करणी सेना कार्यकर्ताओं का वीडियो अखिलेश ने किया शेयर

अखिलेश यादव ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर हमला करने वाले करणी सेना के कार्यकर्ताओं का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि आगरा में तोड़फोड़ की वारदात में शासन-प्रशासन की साठगांठ की आरोपियों ने खुद ही खोल दी गांठ, मुख्यमंत्री जी और क्या सबूत चाहिए आपकोअब क्या ये रिपोर्ट भी बदलवाएंगे?

अखिलेश ने आगे लिखा कि लगता है यूपी सरकार कोई और चला रहा है. इस वीडियो में करणी सेना के सदस्य कह रहे हैं, प्रशासन का धन्यवाद, हमने प्रोटेस्ट किया. न हमनें प्रशासन से कुछ कहा और न प्रशासन ने हमें कुछ कहा. दरअसल, राणा सांगा विवाद को लेकर करणी सेना ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर कल हमला कर दिया था.

राणा सांगा पर दिए बयान पर बवाल

करणी सेना के कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर सांसद के घर पहुंचे थे. हमलावरों ने रामजीलाल के घर पर पथराव किया. गाड़ियों के शीशे तोड़े. पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने. पिछले दिनों राज्यसभा में सपा सांसद ने राणा सांगा को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने सपा सांसद रामजीलाल ने राणा सांगा को गद्दार बताया था. उन्होंने ये भी कहा था कि राणा सांगा ने ही बाबर को हिंदुस्तान बुलाया था. उनके निमत्रण पर ही बाबर भारत आया था. अगर हम बाबर की आलोचना कर सकते हैं तो राणा सांगा की क्यों नहीं?

हरी पर्वत थाने पर केस दर्ज

राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर बवाल के बाद हरी पर्वत थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है. रामजीलाल के बेटे रणदीप सुमन ने घर में तोड़फोड़ एवं लूट का मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि अनियंत्रित भीड़ ने जान से मारने की नीयत से हमला किया. जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए सुनियोजित हमला किया. FIR में गाड़ी के शीशे तोड़कर पर्स नगदी एवं सामान लूटने की बात कही गई है. उपद्रव के दौरान रामजीलाल सुमन के कई समर्थकों के चोट भी आई है.

Related Articles

Back to top button