विश्व रूहानी केन्द्र द्वारा आयोजित में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित शिविर में 67 लोगों की जांच की
67 लोगों के बीपी, शुगर, बुखार व अन्य बीमारियों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाई वितरित की
भिवानी , (ब्यूरो): विश्व मानव रूहानी केन्द्र शाखा भिवानी द्वारा डाबर कालोनी स्थित शाखा परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए संस्था के सदस्य रोहताश कुमार, रामकिशन, उल्फत सिंह, राजपाल सांगवान, ईश्वर सिंह, शकुंतला देवी, आनंद प्रकाश, बहादुर सिंह व कमलेश ने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर में मनत अस्पताल के चिकित्सकों ने डा. सुनिता दुहन की देखरेख में अपनी सेवाएं देते हुए 67 लोगों के बीपी, शुगर, बुखार व अन्य बीमारियों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाई वितरित की और ठंड के मौसम में अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान देने का संदेश दिया। उपरोक्त सदस्यों ने बताया कि विश्व मानव रूहानी केन्द्र एक परोपकारी एवं अध्यात्मिक संस्था है जोकि संत बलजीत सिंह के द्वारा सिखाए गए नैतिक जीवन, अध्यात्मिक और ध्यानाभ्यास पर आधारित कार्यक्रमों और जनकल्याण के लिए विभिन्न प्रकार के समाजसेवी कार्यों का आयोजन करती रहती है। इसी के तहत भिवानी शाखा द्वारा समय-समय पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर व अन्य सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
फोटो संख्या: 22बीडब्ल्यूएन 4
मरीजों की जांच करते हुए चिकित्सक।