अमन की मौत के बाद प्रशासन अलर्ट, बहादुरगढ़ के 17 स्टेडियमों में होगी सुधार और कायाकल्प

बहादुरगढ़ : बहादुरगढ़ के बास्केटबॉल खिलाड़ी अमन की दर्दनाक मौत के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। झज्जर जिले के सभी प्रमुख स्टेडियमों के जीर्णोद्धार और आधुनिकीकरण की योजना बनाई गई है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। प्रशासन की योजना के तहत बहादुरगढ़ के शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम, डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम और झज्जर के महर्षि दयानंद स्टेडियम को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इसके साथ ही जिले भर के 17 राजीव गांधी खेल स्टेडियमों का भी कायाकल्प किया जाएगा।
झज्जर जिले के उपायुक्त स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने बताया कि स्टेडियमों का रखरखाव सीएसआईआर के माध्यम से कराया जाएगा। वहीं खेल विभाग के फंड से नए खेल उपकरण खरीदे जाएंगे। जर्जर हो चुकी खेल सुविधाओं का नवीनीकरण किया जाएगा और बास्केटबॉल व वॉलीबॉल के नए कोर्ट भी बनाए जाएंगे। स्टेडियमों की नियमित मेंटेनेंस के लिए अलग से व्यवस्था करने की भी योजना है।
उधर, बास्केटबॉल खिलाड़ी अमन की मौत के मामले में जांच अभी जारी है। बहादुरगढ़ के शहर थाने में एफआईआर दर्ज को गयी है। एसडीएम की अध्यक्षता में गठित जांच समिति की रिपोर्ट फिलहाल सामने नहीं आई है। प्रशासन का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।




