हरियाणा

नशा जीवन को बर्बाद कर देता है: एडवोकेट अनुराधा खनगवाल

समाज में बढ़ते नशे के खिलाफ लोगों को करें जागरूक: डॉ संजय गोयल

भिवानी, (ब्यूरो): हम सब का दायित्व है कि समाज में बढ़ते नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करें इसलिए आज हम सब संकल्प ले कि समाज से नशे का प्रभाव खत्म करने का भरसक प्रयास करेंगे यह बात जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिवानी एवं वैश्य महाविद्यालय भिवानी की कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्त हरियाणा विषय पर आयोजित जागरूकता शिविर का शुभारंभ करते हुए वैश्य महाविद्यालय भिवानी के प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने कही। हरियाणा राज्य विधिक सेवायें प्राधिकरण के आदेशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश डी.आर. चालिया के निर्देशन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम पवन कुमार के मार्गदर्शन में नशा मुक्त हरियाणा विषय पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन वैश्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय गोयल के नेतृत्व एवं महाविद्यालय की कानूनी साक्षरता सेल के संयोजक डॉ राजेंद्र परमार के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता एडवोकेट अनुराधा खनगवाल एवं अधिकार मित्र जोली ने शिरकत की। मुख्य वक्ता एडवोकेट अनुराधा खनगवाल ने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कहा कि नशा मुक्ति अभियान तभी सफल होगा जब हम सब मिलकर अपने आप को वालियंटर समझकर इस दिशा में जागरुक करने का प्रयास करें।उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा जीवन को बर्बाद कर देता है। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि बच्चे नशे की तमाम तरह की प्रवृत्तियों से दूर रहकर देश और समाज को मजबूत करें । इस अवसर पर मुख्य रूप से महाविद्यालय के डीन एकेडमिक डॉ नरेंद्र चाहर, डीन युवा कल्याण प्रो धीरज त्रिखा, स्वपोषित विभाग की निदेशक डॉ प्रोमिला सुहाग, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ अनिल तंवर, खेल इंचार्ज भूपेंद्र कोच, कार्यालय अधीक्षक कमल भारद्वाज सहित महाविद्यालय स्टॉफ के काफी सदस्य एवं विधार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button