युवाओं के लिए बढ़ता खतरा: नशा बन रहा गंभीर चुनौती, जागरूक होना जरूरी

भिवानी। थाना सिविल लाइन के अंतर्गत पुलिस चौकी सेक्टर-13 के इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक विजय कुमार ने शुक्रवार को अपनी टीम सहित चौधरी बंसीलाल पॉलिटेक्निक कॉलेज में विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम के दौरान एएसआई विजय कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में नशा युवाओं के लिए गंभीर खतरा बनकर उभरा है। यह न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि परिवार, समाज और भविष्य पर भी गहरा नकारात्मक प्रभाव छोड़ता है। ऐसे में अभिभावकों के साथ शिक्षकों को जागरूक होकर युवाओं को इस बुराई से दूर रहने के लिए प्रेरित करना होगा।
उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से बचने के उपायों, नशा करने वालों के व्यवहार में आने वाले बदलावों तथा नशे की लत से खुद को और दूसरों को बचाने के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एएसआई ने बताया कि नशा धीरे-धीरे व्यक्ति की सोचने-समझने की क्षमता को कमजोर कर देता है, जिससे पढ़ाई, कॅरिअर और सामाजिक संबंध प्रभावित होते हैं। इसलिए युवाओं का सजग और सतर्क रहना अत्यंत आवश्यक है।
विजय कुमार ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे स्वयं नशे से दूर रहें और अपने साथियों, परिवार के सदस्यों तथा आसपास के लोगों को भी नशे से बचने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि नशे से दूर रहने का संकल्प केवल व्यक्ति को नहीं, बल्कि पूरे समाज को सुरक्षित बनाता है।
नशीले पदार्थों की बिक्री या सप्लाई की दें सूचना
जिला पुलिस ने आमजन से भी आह्वान किया कि यदि किसी क्षेत्र में कोई व्यक्ति नशीले पदार्थों की बिक्री या सप्लाई से संबंधित गतिविधियों में शामिल है, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी ताकि कोई भी व्यक्ति निर्भय होकर पुलिस की मदद कर सके। पुलिस ने आश्वासन दिया कि नशा बेचने वाले व इससे जुड़े नेटवर्क के खिलाफ कड़ी और प्रभावी कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस और समाज के संयुक्त प्रयासों से ही नशे की समस्या का जड़ से समाधान संभव है।




