Blog

नशा होता है देश और समाज की प्रगति में बाधक: सीजेएम पवन कुमार

भिवानी, (ब्यूरो): जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिवानी के चेयरमैन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया के निर्देशानुसार तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार की अध्यक्षता में नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत स्थानीय भीम स्टेडियम में ‘रन फॉर ड्रग्स फ्री’ दौड़ का आयोजन किया गया। सीजेएम पवन कुमार ने रन फॉर ड्रग्स फ्री दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं, विद्यार्थियों, खेल प्रेमियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीजेएम पवन कुमार ने कहा कि नशा समाज के लिए एक गंभीर चुनौती बन चुका है, जो विशेष रूप से युवाओं के भविष्य को अंधकार की ओर धकेल रहा है। उन्होंने कहा कि नशा केवल व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। युवा देश की शक्ति हैं और यदि वही नशे की चपेट में आ जाता है तो राष्ट्र की प्रगति बाधित हो जाती है। ऐसे में युवाओं को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहना जरूरी है। सीजेएम ने कहा कि खेल, योग, पढ़ाई और रचनात्मक गतिविधियां युवाओं को नशे से दूर रखने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि समाज के हर वर्ग तक यह संदेश पहुंच सके। कार्यक्रम के दौरान युवाओं को नशा से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। सभी ने एक स्वर में नशे से दूर रहने और समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर डीएसओ विधानन्द यादव सहित अनके कोच मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button