Business

अडानी समूह की तैयारी, कई कंपनियां जल्द बाजार में कर सकती हैं डेब्यू

गौतम अडानी एक बार फिर से शेयर बाजार से धमाका करने की तैयारी में है. आने वाले कुछ सालों में अडानी ग्रुप की करीब आधा दर्जन कंपनियां शेयर बाजार में डेब्यू कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के अनुसार, अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज, 2027 और 2031 के बीच एयरपोर्ट, मेटल्स, रोड एंड डाटा सेंटर्स सहित कई कई सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में लिस्ट कराने की तैयारी कर रही हैं. रिपोर्ट के अनुसार अगले तीन सालों में कंपनी को उम्मीद है कि कई बड़े असेट्स मैच्योर होंगे, जिससे नई कंपनियों की लिस्टिंग का रास्ता खुलेगा. इससे पहले साल 2016 से 2020 तक के बीच भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था. अडानी ग्रुप की अडानी टोटल गैस, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी विल्मर विल्मर लिस्ट हुई थी.

मीडिया रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि 2027-28 तक, कंपनी को उम्मीद है कि एयर पोर्ट के बिजनेस का EBITDA उसके मौजूदा साइज का लगभग तीन गुना होगा. तांबा और दूसरे मटीरियल बिजनेस पूरी तरह से चालू हो जाएंगे और लिस्ट होने के लिए तैयार होंगे. सूत्र ने मीडिया रिपोर्ट में कहा कि इस दौरान गंगा एक्सप्रेसवे और सात अन्य रोड प्रोजेक्ट्स भी पूरी होने की संभावना है. वैसे अडानी एंटरप्राइजेज की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

फायदे में एयरपोर्ट बिजनेस

अडानी ग्रुप देश में देश का सबसे बड़ा प्राइवेट एयरपोर्ट ऑपरेटर है. ग्रुप आठ एयरपोर्ट संभानता है. यह बिजनेस पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के अंतर्गत आता है, जिसके पास मुंबई, लखनऊ, अहमदाबाद, जयपुर, गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम और मैंगलोर में सात चालू हवाई अड्डे भी हैं. सितंबर तिमाही में हवाई अड्डे के बिजनेस की एबिटडा से पहले की कमाई 1,062 करोड़ रुपए थी, जो पिछले वर्ष की तुलना में 43 फीसदी ज्यादा है. अडानी ग्रुप ने मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ और गुवाहाटी में अपने हवाई अड्डों पर 114 एकड़ में फैले शहर-किनारे विकास के पहले चरण की शुरुआत कर दी है. यह बिजनेस नॉन-पोर्ट सेक्टर को लक्षित कर रहा है, जो कंपनी के रेवेन्यू और ऑपरेशनल प्रॉफिट में प्रमुख योगदानकर्ता के रूप में उभर रहा है.

मेटल और रोड इंफ्रा बिजनेस

अगर बात मेटल बिजनेस की करें तो अडानी एंटरप्राइजेज अगले कुछ वर्षों में वेदांता के बाद दूसरे सबसे बड़े पोर्टफोलियो का टारगेट बना रहा है. अडानी एंटरप्राइजेज के पूर्ण स्वामित्व वाली अडानी रोड्स ट्रांसपोर्ट का चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 930 करोड़ रुपए का EBITDA रहा. कंपनी ने अपनी सातवीं परियोजना शुरू कर दी है, जबकि सात अन्य परियोजनाओं का निर्माण कार्य चल रहा है. अडानी एंटरप्राइजेज में सूचीबद्धता का यह दूसरा दौर इसके मूल्य सृजन के पहले चरण की तरह ही होने की उम्मीद है. इसका कारण भी है. नए वर्टिकल आने वाले दशक में शेयरधारकों के लिए महत्वपूर्ण संपत्ति अर्जित करने में सक्षम होंगे.

Related Articles

Back to top button