Business

शेयर बाजार की आंधी में, अडानी और अंबानी की मौज…एक ही दिन में कमा डाले 1,000 करोड़ डॉलर

शेयर बाजार में आई तेजी के चलते देश के बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी और गौतम अडानी को खूब फायदा हुआ. सोमवार के दिन भारतीय मार्केट सहित दुनियाभर के लगभग सभी बाजारों में तेजी देखने को मिली थी. भारतीय बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 4 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था, जिसका फायदा मुकेश अंबनी और गौतम अडानी को भी हुआ. दोनों ने एक दिन में ही 1,000 करोड़ डॉलर रुपये कमा लिए.

एलन मस्क से लेकर Larry Ellison के भी फायदा

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद जहां एक ओर भारतीय बाजार में तेजी देखी गई. वहीं, दूसरी ओर अमेरिका और यूरोपीय मार्केट में भी रैली देखने को मिली. दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क से लेकर Larry Ellison की संपत्ति में बढ़ोतरी देखी गई. एलन मस्क की संपत्ति में एक दिन में 14.5 बिलियन डॉलर की तेजी आई. वहीं, जेफ बेजोस और मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति में इजाफा हुआ. इसके साथ ही Larry Ellison को भी एक दिन में करीब 700 अरब डॉलर का मुनाफा हुआ.

शेयर बाजार में सोमवार को आई रैली में निवेशकों की चांदी रही. छोटे निवेशकों से लेकर बड़े निवेशकों ने बढ़िया मुनाफा कमाया. मार्केट की तेजी में निवेशकों ने एक ही दिन में करीब 16 लाख करोड़ रुपये कमा डाले. बीएसई सेंसेक्स 2,975.43 अंक यानी 3.74 फीसदी की बढ़त के साथ सात महीने के उच्चतम स्तर 82,429.90 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 3,041.5 अंक बढ़कर 82,495.97 अंक पर पहुंच गया था. वहीं, निफ्टी में 916.70 अंक यानी 3.82 फीसदी की बढ़त देखी गई और यह 24,924.70 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान निफ्टी में 936.8 अंकों की बढ़त दर्ज की गई और यह 24,944.80 अंक पर पहुंच गया.

Related Articles

Back to top button