हरियाणा

एडीए दीपक जांगड़ा बने जेएमआईसी, विदाई समारोह आयोजित

भिवानी, (ब्यूरो): जिला न्यायवादी कार्यालय लोहारू में अतिरिक्त जिला न्यायवादी के पद पर कार्यरत दीपक जांगड़ा के हरियाणा न्यायिक सेवा में जेएमआईसी के पद पर चयन होने पर मंगलवार को यहां जिला न्यायवादी कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायवादी अश्वनी बजाज ने कहा कि दीपक जांगड़ा ने अतिरिक्त जिला न्यायवादी के पद पर रहते हुए बड़ी ही मेहनत व लग्र से कार्य किया। वे 2019 में बतौर अतिरिक्त जिला न्यायवादी इस विभाग में आए थे। वे उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उम्मीद जताते हैं कि दीपक जांगड़ा बतौर जेएमआईसी आम आदमी को न्याय देने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर कार्यालय की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। अतिरिक्त जिला न्यायवादी दीपक जांगड़ा ने कहा कि विभाग में रहते हुए उन्हें सभी कर्मचारियों व अधिकारियों का पूरा सहयोग मिला। जिसके वे हमेशा आभारी रहेंगे। अधिकारियों से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। जिसका उन्हें भविष्य में भी लाभ होगा। इस अवसर पर उप जिला न्यायवादी नरेन्द्र, महेश कुमार, अतिरिक्त जिला न्यायवादी नवीन श्योराण, गौरव खुराना, साहिल व इन्द्रजीत भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button