हरियाणा संस्करण

अभिनेता सलमान खान को दी थी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने एक को किया भिवानी से काबू

न्यूज़ डेस्क हरियाणा । भिवानी । सोमवीर शर्मा । सीआईए स्टाफ-2 भिवानी व नवी मुंबई पुलिस की टीम ने रविवार को एक जॉइंट ऑपरेशन के तहत अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के एक मामले में वांछित आरोपी को भिवानी से गिरफ्तार किया है।

गांव तिगड़ाना निवासी आरोपी को आगामी कार्रवाई के लिए नवी मुंबई पुलिस को सोपा गया है। सीआईए स्टाफ-2 भिवानी के इंचार्ज निरीक्षक रविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक अभियोग वर्ष 2024 में थाना पनवेल सिटी नवी मुंबई में दर्ज किया गया था, जिसके तहत नवी मुंबई पुलिस ने सलमान खान की हत्या की साजिश को नाकाम करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के द्वारा अभिनेता सलमान खान के घर व फार्म हाउस की रैकी कर हत्या की योजना बनाई गई थी। सीआईए स्टाफ -2 भिवानी को नवी मुंबई पुलिस से सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपियों की साजिश में भिवानी जिला के गाँव तिगड़ाना निवासी एक व्यक्ति की भी भूमिका है। सीआईए स्टाफ -2 भिवानी की टीम व नवी मुंबई पुलिस की संयुक्त टीम ने भिवानी से इस मामले में आरोपी को।काबू किया है।
आरोपी की पहचान दीपक उर्फ जोनी पुत्र हवा सिंह निवासी गांव तिगड़ाना, जिला भिवानी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी दीपक कई वर्षों से नवी मुंबई में रहता था। वह सलमान खान के घर व फार्म हाउस की रैकी व हत्या की योजना बनाने वाले आरोपियों के संपर्क में था। आरोपी दीपक को रविवार को नवी मुंबई पुलिस को सोपा गया है।

Related Articles

Back to top button