कार्यकर्ताओं ने मनाया भाजपा का 46 वां स्थापना दिवस

भिवानी, (ब्यूरो): भारतीय जनता पार्टी के 46 वें स्थापना दिवस रविवार को जिला भर में उत्साह एवं जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिला भाजपा कार्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर पार्टी का झंडा फहराया तथा पार्टी की उपलब्धियों को याद किया। भाजपा के जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक के नेतृत्व में आयोजित हुए स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी का झंडा फहराकर की गई तथा पार्टी की उपलब्धियां गिनाई । उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी। यह दिन केवल एक राजनीतिक पार्टी के जन्म का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह दिन उन विचारों और मूल्यों का प्रतिनिधित्व करता है, जो पार्टी ने अपने आरंभ से ही देश को समर्पित किए है। इस अवसर पर नंदराम धानिया, हर्षवर्धन मान, विजेंद्र बड़गुज्जर, मीना परमार, धर्मेंद्र जिंदल, रविंद्र बापोड़ा, राजेश धनखड़, शकुंतला प्रधान, सोनू सैनी, मुकेश प्रजापति, विनोद चावला, शिवराज बागड़ी, राजेश जांगड़ा, चंदा गुप्ता, रमेश पचेरवाल, केके ग्रोवर, मुकेश सोढ़ी, अधिवक्ता दिनेश वर्मा, संजय खरक, विशालजीत सिंह, अनिल सोलंकी, कविता राजपूत सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।