अमेजॉन के 88.79 लाख रुपये के माल की चोरी: आरोपी नूंह से गिरफ्तार, महाराष्ट्र पुलिस को सौंपा गया

नूंह : अमेजॉन कंपनी के करीब 88 लाख 79 हजार रुपये के माल की चोरी के मामले में महाराष्ट्र के पारशिवनी थाने में दर्ज मुकदमे में नूंह जिले के गांव शिकरावा निवासी चालक सलमान मजीद को नूंह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपी को महाराष्ट्र पुलिस के हवाले कर दिया।
यह मामला सौम्य करियर ट्रांसपोर्ट कंपनी, गुरुग्राम के कर्मचारी शुभम जितेंद्र अग्रवाल द्वारा पारशिवनी (महाराष्ट्र) थाने में दर्ज कराया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का ट्रक-कंटेनर अमेजॉन कंपनी का माल लेकर 26 अगस्त को बेंगलुरु से गुरुग्राम के लिए रवाना हुआ था। अमेजॉन के गोदाम से सील की गई यह गाड़ी तीन दिन में गुरुग्राम पहुंचनी थी। हालांकि, 28 अगस्त की रात करीब 12:30 बजे गाड़ी का GPS सिग्नल नागपुर-जबलपुर रोड स्थित आशु ढाबा, खंडाला शिवर के पास बंद हो गया। जब शुभम अग्रवाल मौके पर पहुंचे तो ट्रक वहीं खड़ा मिला, लेकिन ड्राइवर सलमान मजीद और क्लीनर मुस्तफा अब्दुल्ला (दोनों नूंह निवासी) मौके से गायब थे।
पुलिस जांच में सामने आया कि ट्रक के कैबिन को गैस कटर से काटा गया था, और कंटेनर के अंदर का माल बिखरा पड़ा था। बाद में अमेजॉन अधिकारियों ने मौके पर माल की गिनती की तो पाया कि करीब 88 लाख 79 हजार 863 रुपये मूल्य का सामान गायब था, जिसमें महंगे मोबाइल फोन, हार्ड डिस्क, कीबोर्ड, बेबी प्रोडक्ट्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान शामिल थे। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि वारदात ड्राइवर और क्लीनर की मिलीभगत से अंजाम दी गई थी। दोनों घटना के बाद से फरार चल रहे थे।
एएसपी आयुष यादव ने जानकारी दी कि जैसे ही नूंह पुलिस को इस मामले की सूचना मिली, थाना पिनगवां प्रभारी निरीक्षक सुभाष के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने स्थानीय नेटवर्क की सहायता से आरोपी सलमान पुत्र मजीद को उसके गांव शिकरावा से गिरफ्तार कर लिया और तत्पश्चात महाराष्ट्र पुलिस को सूचित कर उसे उनके हवाले कर दिया गया।
फिलहाल आरोपी को महाराष्ट्र पुलिस अपने साथ ले गई है, जबकि उसका साथी अब भी फरार है। महाराष्ट्र पुलिस का कहना है कि चोरी किए गए मोबाइल फोन जल्द बरामद कर लिए जाएंगे, जिससे पूरे चोरी नेटवर्क का पता लगाया जा सकेगा।




