देहरादून: टॉयलेट में प्रेग्नेंट महिला से रेप, आरोपी ने पंचायत में 1 लाख देकर मामला खत्म करने की कोशिश की

उत्तराखंड के देहरादून में एक प्रेग्नेंट महिला के साथ रेप की घटना सामने आई है, जहां पहले आरोपी ने प्रेग्नेंट महिला के साथ रेप किया और फिर मामले को खत्म करने के लिए उसके पति को 1 लाख रुपये देकर दबाव बनाया. यही नहीं महिला और उसके पति को जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, विकासनगर की रहने वाली महिला ने पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि वह अपने विकासनगर में ही अपने पति के साथ किराए के मकान में रहती है. बूढ़ी दिवाली के मौक पर चकराता में अपने गांव गई थी. वह चकराता के एक राजस्व गांव में अपने परिवार के साथ रह रही थी. 28 नवंबर को करीब 12 बजे वह पास के पनियार पर कपड़े धोने के लिए गई.
शौचालय में ले जाकर किया महिला का रेप
महिला ने आगे बताया कि जब वह कपड़े धोने के लिए गई तो वहां उसके पीछे एक युवक आ गया, जिसकी पहचान मुकेश के रूप में हुई. उसने पनियारी पर महिला के साथ छेड़छाड़ की. जब महिला ने उसका विरोध किया और चिल्लाने लगी तो मुकेश ने उसका मुंह बंद किया और वहीं पास में बने एक शौचालय में ले गया. आरोपी मुकेश ने शौचालय में महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
1 लाख देकर मामला खत्म करने को कहा
इसके बाद वह महिला को छोड़कर भाग गया. महिला ने अपने पति को पूरी बात बताई और दोनों ने गांव के स्याणा (गांव के मुखिया) से कानूनी कार्रवाई करने के लिए मदद मांगी, लेकिन इधर आरोपी मुकेश ने पंचायत में महिला के पति को 1 लाख रुपये देकर दबाव बनाया कि मामले को रफा-दफा कर दे, साथ ही धमकी दी कि अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो दोनों को जान से मार देंगे. अब राजस्व पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया और मामले की जांच में जुट गई है.




