दिल्ली

16 लड़कियों से यौन शोषण का आरोप, कोर्ट ने चैतन्यानंद को 5 दिन की रिमांड पर भेजा… पूछताछ में उगलेगा राज

स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने चैतन्यानंद को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. रेप के आरोपी चैतन्यानंद को पुलिस ने आगरा से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने आरोपी बाबा चैतन्यानंद से पूछताछ करने के लिए पांच दिन की रिमांड मांगी थी. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा था कि यह मोलेशटेशन का मामला है. 16 लड़कियों ने इस मामले में शिकायत की है.

बाबास की गिरफ्कतारी के बाद मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने कहा कि बाबा को आगरा से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को बाबा के पास तीन फोन, एक आईपैड बरामद हुआ है. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से बाबा की 5 दिन की रिमांड की मांग की थी. दिल्ली पुलिस ने कहा था कि यह मोलेशटेशन का मामला है. बाबा के खिलाफ 16 लड़कियों ने शिकायत की है. कोर्ट ने पुलिस की मांग को मानते हुए बाबा चैतन्यानंद को पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया है.

पुलिस ने कोर्ट से क्या कहा?

पुलिस ने कोर्ट से कहा कि लड़कियों के बयान है कि बाबा उन्हें अल्मोड़ा, गुड़गांव, फरीदाबाद ले जाया जाता था. इसलिए पूछताछ करना बेहद जरूरी है. दिल्ली पुलिस के एसीपी ने कोर्ट को बताया की बाबा न केवल लड़कियों के साथ कालेज के अंदर छेड़छाड़ करता था, बल्कि धमकाता था और अश्लील कमेंट भेजता था, मेसेज भेजता था. बाथरूम में कैमरा लगाया था. बाबा ने लड़कियों के जो मोबाइल से कनेक्ट था. बाबा लड़कियों को मोलेस्ट करता था. दिल्ली पुलिस ने कहा कि हमं बाबा से पीड़ित लड़कियों का सामना करवाना है. बाबा ने सबूतों के साथ छेड़छाड़ की है.

बाबा के वकील ने क्या कहा?

कोर्ट में बाबा के वकील ने कहा कि बाबा के साथ दिल्ली पुलिस ठीक बरताव नहीं कर रही है. उनका स्वास्थ ठीक नहीं है. वो सीनियर सिटीजन हैं वो साधू भी हैं. पुलिस ने बाबा के पास से सब कुछ बरामद कर लिया है. फिर क्यों रिमांड चाहिए? वहीं पुलिस ने कहा कि अन्य डिजिटल सबूतों के साथ बाबा लड़कियों से सामना करवाना है. पुलिस ने कोर्ट को बताया कि 16 लड़कियों के साथ यौन शोषण का मामला है. बाथरूम तक में कैमरे लगाए गए.

Related Articles

Back to top button