एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

गोहाना-सोनीपत रोड़ में बढ़ रहे हादसे, गड्ढे होने के चलते सड़क पर पलटा गेहूं से भरा ट्रैक्टर

गोहाना: गोहाना सोनीपत रोड पर पानी की निकासी नहीं होने के चलते नालियों व बारिश का पानी सारा दिन सड़क पर खड़ा रहता है। जिस के चलते सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए है। सड़क पर गड्ढों की वजह से यहां आये दिन हादसे हो रहे है। हादसों के बावजूद प्रशासन आंख मूंदे बैठा हुआ है। सड़क पर गड्ढे की वजह से गेहू से भरी एक ट्रेक्टर ट्राली सड़क पर पलट गई जिस के चलते वहा से आने जाने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन ट्रैक्टर चालक को भी काफी नुकसान हुआ है।

गोहाना के गुमाना गांव के रहने वाले ट्रैक्टर चालक रामनिवास व कृष्ण लाल ने बताया वो आस पास के गांव के गेहू को इकठा कर नरेला मंडी में ले जाकर बेचने का काम करते है। आज वो गेहूं को बेचने के लिए गांव से नरेला मंडी जा रहे थे। की गोहाना सोनीपत रोड पर बारिश का पानी खड़ा होने की वजह से सड़क के बीचो बिच गहरा गढ्ढा बना हुआ था। गहरे गड़े की वहज से उनकी गेहू से भरी ट्रेक्टर ट्राली सड़क पर पलट गई जिस से उनको काफी नुकशान हुआ है।

हालांकि ये स्थान गोहाना सोनीपत रोड पर सरकारी विश्राम ग्रह से कुछ दुरी पर है और मिनी सचिवालय के नजदीक है जिस के चलते यहाँ से हर रोज एसडीएम समेत नेताओ और अधिकारियो का आना जाना लगा रहता है, लेकिन उसके बावजूद अधिकारी आंख मीचे बैठे हुए है। लगता है अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहें हैं। हालांकि आस-पास के दुकानदार भी पानी निकासी की मांग को लेकर कई बार ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन अब देखने वाली बात ये है की प्रशासन इस और कब ध्यान देता है।

Related Articles

Back to top button