हरियाणा

हादसा या आत्महत्या! रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

रेवाड़ी : कोसली फ्लाईओवर के नजदीक रेलवे लाइन पर एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान जिला झुंझुनू के गांव घासेड़ा निवासी महेंद्र सिंह के रूप में हुई है। शव मिलने की सूचना मिलते ही राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, राहगीरों ने कोसली फ्लाईओवर के पास रेलवे ट्रैक पर एक शव पड़ा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल के शवगृह में भिजवा दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आसपास के इलाके की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हादसा है, आत्महत्या या फिर कोई आपराधिक वारदात। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है और पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा। जीआरपी का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button