हरियाणा

गुरुग्राम से चंडीगढ़ जा रही AC बस का भयानक Accident, बस चालक की मौके पर ही मौत… कई सवारियां हुई घायल

करनाल: करनाल नेशनल हाईवे पर कर्ण लेक के नजदीक भयंकर सड़क हादसा हो गया।   घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि गुरुग्राम से चंडीगढ़ की और जा रही AC बस अचानक ट्रक में जा घुसी।इस  दर्दनाक सड़क हादसे में बस चालक की मौके पर हुई मौत।बस में सवार कुछ सवारिया भी हुई घायल। कड़ी मशक्कत के बाद बस में फंसे चालक को  हाइड्रा की मदद से पुलिस ने निकाला बस से बाहर। बस में सवार अन्य घायलो को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया गया है।

घटना स्थल पर पहुँचे पुलिस जांच अधिकारी दर्शन सिह ने बताया जानकारी मिली थी बस ट्रक में टकरा गई है। हादसे में बस चालक की मौके पर मौत हो गई है ।यहा पहुँचकर कड़ी मशक्कत के बाद बस में फसे हुए चालक को हाइड्र की मदद से बाहर निकाल लिया गया ।

सवारियों को मामूली चोटे आई थी उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है। हादसे की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ने कहा शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है ट्रक आगे गति से चल रहा था और पीछे से बस चालक में टक्कर मार दी हो सकता है बस चालक को नींद की झपकी आई हो या तेज गति हो।

वो जांच के बाद ही पता चल सकेगा। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और हाईवे को क्लियर कराया गया है। वही हादसे के बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त हुए दोनो वाहनों को नेशनल हाईवे से साइड पर करवा दिया है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में पोस्टमार्टम हाउस में भिजवा दिया।

Related Articles

Back to top button