अभय चौटाला ने हाईकोर्ट से मांगी Z+ या Z सुरक्षा, जान को खतरा बताया

हरियाणा : इनेलो नेता अभय चौटाला ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने अपने और परिवार के लिए अतिरिक्त सुरक्षा को लेकर हाईकोर्ट का रास्ता अपनाया। उन्हें पिछले कुछ समय से लगातार धमकियां मिल रही हैं। चौटाला ने केंद्रीय सुरक्षा बल द्वारा सुरक्षा मुहैया करवाने की भी मांग की है। उन्होंने याचिका में सत्ताधारी दल से जुड़े असमाजिक तत्वों पर गंभीर आराेप लगाए गए हैं। याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।
याचिका में दर्ज घटनाक्रम के अनुसार 15 जून 2023 से लेकर 15 जुलाई 2025 तक कई बार धमकियां मिलने का दावा किया गया है। चौटाला ने हाईकोर्ट को बताया है कि फोन और व्हाट्सऐप संदेश आए। कॉल करने वालों ने कहा, यह आखिरी चेतावनी है और उनके परिवार को भी नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई। अभय की ओर से दाखिल याचिका में कोर्ट से मांग की गई है कि उन्हें 24 घंटे केंद्रीय एजेंसी द्वारा जेड प्लस या जेड सुरक्षा श्रेणी की सुरक्षा दी जाए।




