हरियाणा

जरुरी सूचना: हरियाणा में CET परीक्षा को लेकर आया बड़ा Update, जानें कब हो सकता है Exam

हरियाणा  : सीईटी परीक्षा को लेकर अपडेट आ रही है। सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) परीक्षा के आवेदन आने के बाद सरकार अब परीक्षा की तैयारियों में जुटी हुई है। सीईटी की परीक्षा जुलाई के अंतिम सप्ताह में हो सकती है। यह परीक्षा तीन दिन में करवाई जाएगी क्योंकि आवेदकों की संख्या ज्यादा है। वहीं परीक्षा की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने बीते दिन सभी उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की।

अगले महीने पेपर की संभावना को देखते हुए मुख्य सचिव ने सभी डिप्टी कमिश्नरों से अगले 3 दिन के भीतर परीक्षा केंद्रों की पहचान करने को कहा है। इसके बाद सोमवार तक इसकी रिपोर्ट देने को कहा गया है। CET के लिए 13 लाख 48 हजार 697 आवेदन मिले हैं। इसे देखते हुए इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या दो हजार के पार जा सकती है। सभी परीक्षा केंद्र सीसीटीवी से लैस होंगे। इसके साथ नकल रोकने के लिए भी सभी उपकरण मौजूद रहेंगे। एचएसएससी के चेयरमैन श्री हिम्मत सिंह ने कहा कि परीक्षा केंद्रों के चयन के संबंध में सभी उपायुक्तों के साथ एक विस्तृत एसओपी साझा की गई है। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण कुमार गुप्ता, उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विनीत गर्ग, परिवहन विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री टी.एल. सत्यप्रकाश समेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button