हरियाणा
आरती ने 200 मीटर रेस 24.2 सेकेंड में पूरी कर किया स्वर्ण पर कब्ज़ा

भिवानी। भीम स्टेडियम में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन प्रतिभागियों के बीच जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले।

भिवानी। भीम स्टेडियम में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन प्रतिभागियों के बीच जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले।
लड़कियों की 200 मीटर दौड़ स्पर्धा में हरियाणा की आरती ने 24.2 सेकेंड में दौड़ पूरी कर स्पर्धा का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले आरती ने 100 मीटर दौड़ स्पर्धा में भी पहला स्थान हासिल किया। इसी तरह गोला फेंक प्रतियोगिता में पंजाब के त्रिपदीप ने 18.93 मीटर दूरी तय कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। पांच किलोग्राम के गोला फेंक प्रतियोगिता में त्रिपदीप के बाद पंजाब के बलारन सिंह ने 18.55 मीटर फेंककर दूसरा तथा पश्चिमी बंगाल के मनोज राय ने 17.81 मीटर फेंककर तीसरा स्थान हासिल किया। हैमर थ्रो में पंजाब के मंजोत सिंह ने 65.75 मीटर फेंककर पहला स्थान, राजस्थान के पियूष ने 64.44 मीटर फेंककर दूसरा तथा उत्तर प्रदेश के मोहम्म्द अब्दूला ने 64.26 मीटर फेंककर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
हाई जंप में केरल के जूवैल थामस ने 2.9 मीटर ऊंचाई पार कर पहला तथा सीबीएसई के देवक भूषण ने 2.5 मीटर ऊंचाई पार कर दूसरा स्थान हासिल किया। लड़कों की 200 मीटर दौड़ स्पर्धा केरल के जे निवेद कृष्णा ने 21.68 सेकेंड में पूरी कर प्रथम और ओडिसा के प्रातिक महराना ने 21.70 सेकेंड में पूरी कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। लड़कियों की 200 मीटर दौड़ में सीआईएससीई की प्रियेश मिश्रा ने 24.94 सेकेंड में दौड़ पूरी कर दूसरा स्थान हासिल किया।
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.