एक्सक्लूसिव खबरेंदिल्ली

दिल्ली की महिलाओं को 2100 रुपए देगी AAP सरकार, केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बोले- मैं जादूगर हूं करके दिखा दूंगा

दिल्ली कैबिनेट ने गुरुवार को महिला सम्मान योजना को पास कर दिया. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये मिलेंगे. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने 2024 के बजट में इसका ऐलान किया था. 18 से 60 साल तक की महिलाओं को इस योजना का फायदा मिलेगा. इस योजना के लाभार्थियों की संख्या करीब 38 लाख है. चुनाव के बाद महिलाओं को इस योजना के तहत 2100 रुपये मिलेंगे.

‘जहां नारी की पूजा होती है वहीं तरक्की होती है’

उन्होंने आगे कहा कि मैंने मार्च में एलान किया था अप्रैल में लागू होने की उम्मीद थी लेकिन इन्होंने मुझे जेल भेज दिया था. वापस लौटकर आतिशी के साथ कोशिश की और अब हो रहा है. ये महिलाओं पर कोई एहसान नहीं है. महिलाएं बच्चों को पालती हैं, वो देश का भविष्य होता है तो कुछ उनकी मदद करें. जहां नारी की पूजा होती है वहीं तरक्की होती है.

केजरीवाल ने कहा कि मुझे लगता है कि इससे दिल्ली सरकार का खर्चा नहीं बरकत होगी. कुछ लोग सवाल उठा रहे थे लेकिन अरविंद केजरीवाल जो ठान लेता है करता है. बीजेपी वाले गाली दे रहे हैं कि ये मुफ्त सुविधाएं और फ्री की रेवड़ी बांटते हैं. बीजेपी वाले कह रहे हैं कि पैसा कहां से आएंगे, जब मैं पहला चुनाव जीता और कहा कि बिजली पानी मुफ्त करूंगा तो बोले कि मैं झूठ बोल रहा हूं.

चुनाव के बाद आपके खाते में 2100 आएंगे- केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि मैं जादुगर हूं करके दिखा दूंगा. जल्दी ही चुनाव हैं. योजना लागू हो गई है. अभी पैसा एकाउंट में नहीं जाएगा. 2100 रुपये का रजिस्ट्रेशन होगा. अगले 2/3 दिनों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आपकी गली में जाएंगे. रजिस्ट्रेशन कार्ड संभाल कर रखना. चुनाव के बाद आपके खाते में 2100 आएंगे. जैसे 1000 लागू की वैसे ही 2100 भी कर दूंगा.

Related Articles

Back to top button