2 करोड़ से ज्यादा व्यूज पाने वाली आमिर-सुनील की वीडियो का BTS वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को आमतौर पर गंभीर किरदारों और अपनी एक्टिंग कला के लिए जाना जाता है. लेकिन हाल ही में एक ऐसा पल सामने आया जिसने दिखाया कि उनकी कॉमिक सेंस भी कम नहीं है. ये लोगों को तब देखने को मिला जब फेमस कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने आमिर खान की बिल्कुल सटीक नकल लाइव अंदाज में पेश किया. सुनील ग्रोवर को खुद के अंदाज में देखकर खुद आमिर अपने आप को हंसने से नहीं रोक पाए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो‘ के एक एपिसोड में सुनील ग्रोवर ने आमिर खान की मिमिक्री की थी. जिसके बाद से आमिर और सुनील का साथ में एक वीडियो आया, जो कि आमिर खान प्रोडक्शंस के आने वाले प्रोजेक्ट ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ के प्रमोशनल वीडियो था. लोगों ने इस वीडियो को खूब पसंद किया और कई मजेदार कमेंट भी किए और अब इस वीडियो का बिहाइंड द सीन वीडियो सामने आ गया है.
खुद हंसने लगे आमिर खान
दरअसल, आमिर खान की प्रोडक्शन टीम के एक सदस्य ने वायरल हो रहे वीडियो का BTS शेयर किया. इस दौरान सुनील और आमिर के बीच एक कमाल का बॉन्ड देखने को मिला. वीडियो के एक हिस्से में सुनील की कॉमिक एक्टिंग इतनी कमाल की थी कि आमिर उन्हें सीन समझाते हुए दिखाई दिए. जिसके बाद जब सुनील आमिर की मिमिक्री में नकली रोने का एक्टिंग करते हैं, आमिर खुद अपनी हंसी नहीं रोक पाते और फूट-फूटकर हंसते नजर आए और पूरे सेट में तालियां बजाते दिख रहे हैं.
आमिर ने की थी तारीफ
प्रोडक्शन टीम के सदस्य ने इस शूट को अब तक का सबसे मजेदार शूट बताया है. इससे पहले भी आमिर ने सुनील ग्रोवर के टैलेंट की तारीफ की थी, जब द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आने के बाद आमिर से रिएक्शन पूछा गया था, तो उन्होंने कहा कि मैं इसे मिमिक्री नहीं मानता, ये बहुत कमाल का था. सोशल मीडिया पर भी लोग सुनील की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. आमिर के अलावा सुनील ने और कई सुपरस्टार्स की मिमिक्री कर लोगों का दिल जीता है.




